बिग बैश लीग: स्टीव स्मिथ ने लगाया 56 गेंदों में धुंआधार शतक, हासिल की ये उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। स्मिथ ने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल रहे। 237वां टी-20 मैच खेल रहे स्मिथ के करियर का यह केवल दूसरा शतक है। वह इस फॉर्मेट में अब तक 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। BBL में यह स्मिथ का पहला शतक है।
सिक्सर्स के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने स्मिथ
स्मिथ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद अगली 26 गेंदों में 51 रन बनाते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया। 56 गेंदों में 101 रन बनाने के बाद वह रन आउट हुए। वह सिक्सर्स की ओर से टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। टी-20 करियर में स्मिथ का पहला शतक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आया था। राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए उन्होंने 54 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी।