रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशखबरी, जोश हेजलवुड खेलेंगे IPL
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा होंगे। चोट के कारण हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हेजलवुड टेस्ट टीम के साथ भारत आए थे, लेकिन वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए। अब उन्होंने खुद ही IPL खेलने की पुष्टि की है।
हेजलवुड ने क्या कहा?
द एज से हेजलवुड ने कहा, "IPL का शेड्यूल शानदार है। हमें लगातार मैच नहीं खेलने हैं। हर मैच के बाद 2 दिन या 3 दिन का गैप है। ऐसे में मेरे लिए ये आसान होगा। मैं 4 ओवर अच्छे से कर सकता हूं।" हेजलवुड भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कुछ खास नहीं कर पाई है और दोनों मुकाबलों में उन्हें करारी हार मिली है।
तीनों फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं हेजलवुड
32 साल के तेज गेंजबाज हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के अब तक 59 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने 2.72 की इकॉनमी रेट और 25.83 की औसत से 222 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनाम अंजाम दिया है। दाएं हाथ का यह कंगारू गेंदबाज वर्तमान में वह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 12वें नंबर पर काबिज है। इसके अलावा वह वनडे रैंकिंग में दूसरे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
IPL में हेजलवुड का प्रदर्शन
हेजलवुड ने IPL में 24 मैच खेले हैं और 22.94 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 8.02 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा है। 2022 में उन्होंने 12 मैच खेले थे और 18.85 की औसत से 20 विकेट झटके थे। वह एक बार 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उनका इकॉनमी 8.11 का था। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 377 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 41 मैच में 58 विकेट लिए हैं।
IPL 2023 से जुड़ी अहम जानकारी
IPL 2023 में 18 डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। सभी IPL टीमें सात मैच घरेलू मैदान पर और सात मैच बाहर खेलेंगी। सभी टीमें तीन साल बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलती हुई नजर आएंगी। अगले सीजन के मुकाबले कुल 12 शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला के नाम शामिल हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।