आज ही के दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी पहली टेस्ट जीत
1970-80 के दशक में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम काफी मजबूत थी और उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए काफी बड़ी चुनौती थी। हालांकि, 1971 में आज से 50 साल पहले भारतीय टीम ने यह कारनामा किया था। 10 मार्च, 1971 को पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया था और उनके खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। आइए जानते हैं कैसा रहा था मुकाबला।
मैच की खास बातें
यह टेस्ट मुकाबला चार दिन ही खेला गया था और इसका तीसरा दिन रेस्ट डे था। इसी मैच में पूर्व भारतीय महान ओपनर सुनील गावस्कर ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बनाए थे 214 रन
वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में केवल 214 रन ही बना सकी थी। भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने तीन और एरापिल्ली प्रसन्ना ने चार विकेट लेते हुए कैरेबियन टीम को छोटे स्कोर पर रोक दिया था। मेजबान टीम के लिए चार्ली डेविस ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कप्तान गैरी सोबर्स केवल 29 रन ही बना सके थे।
पहली पारी में भारत ने हासिल की थी 138 रनों की बढ़त
टेस्ट करियर की पहली पारी में ही गावस्कर ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। ओपनिंग करने आए गावस्कर का विकेट भारत ने 186 के स्कोर पर गंवाया। गावस्कर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। दिलीप सरदेसाई ने भारत के लिए सबसे अधिक 112 रनों की पारी खेली और भारत ने पहली पारी में 352 रन बनाए। पहली पारी में 138 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत की स्थिति मजबूत हो गई थी।
दूसरी पारी में भी 261 रन ही बना सकी थी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के ओपनर रॉय फ्रेड्रिक्स ने 80 रन बनाए और रनआउट हुए। चार्ली डेविस ने दूसरी पारी में भी नाबाद 74 रनों की पारी खेली। हालांकि, अन्य बल्लेबाजों के नहीं चल पाने के कारण वेस्टइंडीज दूसरी पारी में भी 261 रन ही बना सकी थी। भारत के लिए श्रीनिवास वेंकटराघवन ने दूसरी पारी में सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। सलीम दुर्रानी और बिशन बेदी ने भी 2-2 विकेट हासिल किए थे।
गावस्कर की बदौलत भारत ने जीता मैच
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को अशोक मांकड़ (29) और गावस्कर (67*) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई थी। पहला विकेट गिरने के बाद भारत ने 84 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, गावस्कर ने एक छोर संभाले रखा था और उन्होंने सैयद आबिद अली (21) के साथ मिलकर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट आंकड़े
भले ही भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत 24 टेस्ट के बाद मिली हो, लेकिन ओवरऑल जीत में वे वेस्टइंडीज से अधिक पीछे नहीं हैं। दोनों देशों के बीच 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज और 22 में भारत को जीत मिली है। दोनों देशों के बीच 46 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत का जीत प्रतिशत 22.44 तो वहीं इंग्लैंड का 30.61 का रहा है।