डे-नाइट टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। मेहमान टीम डे-नाइट टेस्ट के लिए चार बदलावों के साथ उतरी है। दूसरे टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो चुकी है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड।
इशांत शर्मा खेल रहे हैं अपना 100वां टेस्ट
भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें तेज गेंदबाज बने हैं। महान कपिल देव के बाद वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वाल्श, स्टुअर्ट ब्रॉड, कपिल देव, शॉन पोलाक, वसीम अकरम, मखाय एंटिनी, इयान बॉथम और चमिंडा वास हैं। फिलहाल एंडरसन और ब्रॉड की एक्टिव क्रिकेटर्स हैं।
इंग्लैंड को हर हाल में चाहिए जीत
यह डे-नाइट मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के हिसाब से इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत की बात करें तो वे दो में कोई भी एक टेस्ट जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। हालांकि, भारत भी दो में से कोई भी टेस्ट हारा तो उनके लिए फाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा।
पहला मैच होस्ट करेगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
1982 में बने सरदार पटेल स्टेडियम को 2015 में फिर से बनाए जाने की शुरुआत हुई थी और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का आज भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उदघाटन किया है। इसके साथ ही स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भी कर दिया गया है। स्टेडियम में कई वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद हैं।