इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर किए गए जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट आज से शुरु होना है। इस सीरीज़ को पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण और खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है और खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बाहर जाने की गलती की और उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया है।
आइसोलेशन और दो कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे आर्चर
अब आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में बिताने होंगे और फिर उन्हें दो बार कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। दोनों कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन पीरियड खत्म होगा।
आर्चर ने सबसे मांगी मांफी
आर्चर ने इस घटना के बाद पछतावा दिखाते हुए सबसे मांफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मैंने केवल खुद को ही नहीं बल्कि पूरी टीम और मैनेजमेंट को खतरे में डाला है। मैं अपने कर्म की पूरी सजा को स्वीकार करता हूं और मैं बॉयो-सेक्योर वातावरण के सभी लोगों से मांफी मांगना चाहता हूं।" आर्चर ने आगे कहा कि टेस्ट मिस करना उन्हें हमेशा दर्द देता है और ऐसी परिस्थिति में उन्होंने दोनों टीमों के साथ गलत किया है।
दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे आर्चर
इंग्लैंड ने बीते बुधवार की रात को ही दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की थी जिसमें जोफ्रा आर्चर को स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता था। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। दोनों ही गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था जिसमें एंडरसन ने तीन और वुड ने दो विकेट लिए थे।
वोक्स को मिल सकती है टीम में एंट्री
13 सदस्यीय टीम की बात करें तो क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन के रूप में रूट के पास आर्चर के दो विकल्प मौजूद हैं। 17 टेस्ट में 37 विकेट ले चुके कुर्रन की अपेक्षा वोक्स ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। वोक्स ने 33 टेस्ट में कुल 95 विकेट लिए हैं और 1,177 रन बनाए हैं। इसमें से 19 होम टेस्ट में उन्होंने 70 विकेट लिए हैं और 740 रन बनाए हैं।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जोफ्रा ने दिखाई थी अपनी धार
पहली पारी में कोई विकेट हासिल नहीं कर सकने वाले आर्चर ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आर्चर ने अपनी टीम का स्कोर 313 तक पहुंचाया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके और कई सटीक बाउंसर के साथ कैरेबियन बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। आर्चर की गेंद पर रोस्टन चेज का विकेट अदभुत गेंदबाजी का नतीजा था।