पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जीत के लिए मिले 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 192 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 72 रन बनाए।
दूसरा मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा पहला टेस्ट
पहले पारी में इंग्लैंड ने कप्तान रूट (218) के दोहरे शतक की मदद से 578 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना सकी।
मजबूत बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 178 रन बनाकर जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में अश्विन ने छह विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत कोहली (72) और गिल (50) के अर्धशतक के बावजूद 192 रन ही बना सका।
जो रूट
ब्रैडमैन के एलीट ग्रुप में शामिल हुए रूट
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रूट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पांचवे दोहरे शतक के साथ ही रूट ने एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।
लगातार तीन टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले रूट केवल दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले 1937 में सर डॉन ब्रेडमैन ने यह कारनामा किया था।
क्या आप जानते हैं?
2009 के बाद पहली बार घर में भारत ने की 190 ओवर की गेंदबाजी
भारत ने पहली पारी में 190.1 ओवर्स की गेंदबाजी की। आखिरी बार भारत ने इससे अधिक ओवर की गेंदबाजी अपने घर में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। उस समय दूसरी पारी में भारत ने 202.4 ओवर की गेंदबाजी की थी।
वाशिंगटन सुंदर
ऐसा करने करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने सुंदर
सुंदर ने अपनी पहली पारी में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85* रन बनाए।
सुंदर की यह भारतीय जमीं पर पहली पारी थी, जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया है।
वह कुल आठवें भारतीय बल्लेबाज बने है, जिन्होंने विदेश और भारत में पहली पारी में अर्धशतक बनाया हो। उन्होंने विदेश (गाबा) में डेब्यू पारी में 62 रन बनाए थे।
उन्होंने टेस्ट करियर के चार पारियों में 62, 22, 85* और 0 के स्कोर किए हैं।
मैच में दस विकेट
अश्विन ने मैच में झटके नौ विकेट
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में 61 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा अश्विन ने मैच में कुल नौ विकेट झटके हैं।
उनके 75 मैच में 386 विकेट हो गए हैं और वह इतने टेस्ट खेलने के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में मुरलीधरन (420) हैं।
उपलब्धि
अश्विन ने हासिल किया ये मुकाम
अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल, दूसरी पारी की पहली गेंद में अश्विन ने रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके साथ ही अश्विन टेस्ट पारी की पहली गेंद में विकेट लेने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे स्पिनर बने हैं।
बता दें उनसे पहले इंग्लैंड के बॉबी पील (1888) और दक्षिण अफ्रीका के अल्बर्ट वोगलर (1907) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
जानकारी
भारतीय गेंदबाजों ने की नो-बॉल फेंकने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 20 नो-बॉल फेंकी। 2009/10 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले टेस्ट में फेंके 20 नो-बॉल की बराबरी के साथ यह घर में भारतीय गेंदबाजों द्वारा फेंके गए सबसे अधिक नो-बॉल हैं।
रिकॉर्ड
300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने डेनिएल लॉरेंस को पगबाधा आउट करके टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए।
वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के लिए कपिल देव (434) सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जहीर खान (311) भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
इशांत सबसे धीमे 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय हैं।
क्या आप जानते हैं?
पिछले आठ टेस्ट से अजेय है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने अपने आखिरी तीन मैचों में जीत दर्ज की है और पिछले आठ टेस्ट में अजेय रही है। इस बीच उन्होंने छह मैच जीते हैं जबकि एक में टीम हारी है। इस दौरान इंग्लैंड ने भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से मैच खेले हैं।
जानकारी
पिछले दस सालों में अपने घर पर चौथी बार हारा भारत
यह भारत की अपने घर पर पिछले दस सालों में कुल चौथी हार है। इस बीच तीन मैच इंग्लैंड ने जबकि एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। आखिरी बार भारत को अपने घर पर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में शिकस्त मिली थी।