इशांत शर्मा बने 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज, जानिए उनके पांच बेस्ट प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। इस टेस्ट में उतरते ही भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिख चुके हैं। यह इशांत के करियर का 100वां टेस्ट मैच है और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 11वें तेज और केवल दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। आइए उनके टेस्ट करियर के पांच बेस्ट प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स में इशांत ने किया बेस्ट प्रदर्शन
साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था। भारतीय टीम से जीत के नायक इशांत शर्मा बने थे, जिन्होंने दूसरी पारी इंग्लैंड के सात विकेट (7/74) झटके थे। इस दौरान उन्होंने जो रूट और एलिस्टर कुक जैसे बड़े विकेट भी लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 223 रन ही बना सकी थी। यह लॉर्ड्स के मैदान में किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।
वेलिंग्टन में झटके छह विकेट
साल 2014 में वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट में इशांत ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के हौसले पस्त कर दिए थे। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए और किवी टीम पहली पारी में 192 रनों पर ही सिमट गई थी। इस दौरान उन्होंने 17 ओवर्स की गेंदबाजी की और 51 रन खर्च किए थे। हालांकि, पहली पारी में सस्ते में सिमटने के बावजूद न्यूजीलैंड वह टेस्ट ड्रा करवाने में सफल रहा था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में लिए कुल दस विकेट
साल 2011 में बारबडोस में खेले गए टेस्ट में इशांत ने छह विकेट (6/55) हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने रामनरेश सरवन और डैरेन सैमी जैसे बल्लेबाजों को भी आउट किया था। उनकी उम्दा गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 190 रनों पर ही सिमट गई थी। पहली पारी में कमाल करने वाले इशांत ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। तीन मैचों की उस सीरीज में इशांत ने सर्वाधिक 22 विकेट लिए थे।
जब इशांत ने ईडन पार्क में किया कमाल
साल 2014 में ईडन पार्क में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस टेस्ट में उन्होंने 33.4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 134 रन देकर छह विकेट लिए। अपनी गेंदबाजी में इशांत ने ब्रैंडन मैक्कुलम, रॉस टेलर और बीजे वाटलिंग सरीखे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। वह ईडन पार्क में एक पारी में छह विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। न्यूजीलैंड ने वह टेस्ट 40 रनों से जीता था।
जब पिंक बॉल से भी चला इशांत का जादू
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन टेस्ट में सिर्फ 22 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह इशांत के टेस्ट करियर का 10वां फाइव विकेट हॉल था। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था। उस मैच की दूसरी पारी में उमेश यादव ने भी पांच विकेट लिए थे।