भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: पंत के शतक के साथ भारत ने बनाई मजबूत बढ़त
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में ऋषभ पंत के शतक (101) की मदद से 294/7 का स्कोर बनाकर 89 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर (60) और अक्षर पटेल (11) सुरक्षित हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं। आज मैच में बने रिकार्ड्स और दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
एंडरसन ने लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेने सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा ऐसा कर चुके हैं। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उनके 900वें शिकार बने। रहाणे को एंडरसन ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया।
रोहित ने बनाए ये रिकार्ड्स
रोहित ने पहली पारी में 49 रन बनाए। इस बीच वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 1,000 रन (17वीं पारी) बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा भी रोहित ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने पहली बार खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 1,000 रन भी पूरे किए हैं। वह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
पंत ने लगाया शतक, बनाए ये रिकार्ड्स
पंत का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा शतक है और वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिद्धिमान साहा (3) की बराबरी कर ली है। साहा ने 38 टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में छह शतक लगाए हैं।
पंत और सुंदर ने की मैच की सबसे बड़ी साझेदारी
146 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी भारत के लिए पंत और सुंदर ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की बड़ी साझेदारी की जो इस मैच की इकलौती शतकीय साझेदारी रही है।
कोहली ने बनाए अनचाहे रिकार्ड्स
विराट कोहली पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। वह सयुंक्त रूप से, बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने धोनी (8 बार) के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली इस सीरीज में अब तक दो बार 0 पर आउट हुए हैं। यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोहली एक सीरीज में दो बार 0 पर आउट हुए हों।