डे-नाइट टेस्ट: 112 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, अक्षर ने चटकाए छह विकेट
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में ही भारत ने इंग्लैंड को 112 के स्कोर पर समेट दिया है। भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए सात खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
तीनों गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड
इंग्लैंड सभी तीन गेंदों से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्यूक और 2017-18 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कूकाबूरा की गेंद से खेला था। अब वे एसजी की गेंद से खेल रहे हैं।
भारत के लिए चौथे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए और इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत के लिए चौथे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 599 विकेटों के साथ अश्विन ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (597) को पीछे छोड़ा है। भारत के लिए सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले ने हासिल किए हैं। कुंबले ने 953 विकेट लिए हैं। टेस्ट में अश्विन के 397 विकेट हो गए हैं।
भारत के खिलाफ पिछली छह टेस्ट पारियों में पांचवी बार शून्य पर आउट हुए बेयरेस्टो
सीरीज का पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरेस्टो शून्य के स्कोर पर अक्षर का शिकार बने। भारत के खिलाफ पिछली छह टेस्ट पारियों में यह पांचवां मौका है जब बेयरेस्टो शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
अक्षर ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में अक्षर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने 38 रन देकर छह विकेट हासिल किए। तीन टेस्ट पारियों में दूसरी बार अक्षर ने पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अक्षर ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के लिए पहली तीन टेस्ट पारियों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शुरु से ही खराब रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा था। 27 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद जो रूट (17) और जैक क्रॉली के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। रूट के आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला चल गया और देखते ही देखते स्कोर 98/8 हो गया।
क्रॉली ने बनाए इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन
पहले दो टेस्ट मिस करने वाले क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 53 रन बनाए। क्रॉली ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए और वह बिना किसी दबाव के खेल रहे थे। हालांकि, अक्षर की सीधी गेंद मिस करके वह आउट हुए।