पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 420 रनों का लक्ष्य
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 178 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर 241 रनों की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। दूसरी तरफ भारत की ओर से अश्विन छह विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 337 रन
पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के 578 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 241 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की है। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा (73) और सुंदर (85*) ने भी अर्धशतक लगाए थे। वहीं इंग्लैंड की ओर से डोमिनिक बेस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
पहली बार कोहली की कप्तानी में हुई ये घटना
पहली पारी में मिली मजबूत बढ़त (241) के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को फॉलओन पर खेलने के लिए मजबूर नहीं किया। आखिरी बार इंग्लैंड ने 2014 में 239 रनों की बढ़त के बावजूद ऐसा किया था। इसके अलावा भारत में ऐसा आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2009-10 में 325 रनों के बढ़त के बावजूद किया था। कोहली की कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ है, जब फॉलओन के बावजूद भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आया है।
अश्विन ने हासिल किया ये मुकाम
अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, दूसरी पारी की पहली गेंद में अश्विन ने रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट पारी की पहली गेंद में विकेट लेने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे स्पिनर बने हैं। बता दें उनसे पहले इंग्लैंड के बॉबी पील (1888) और दक्षिण अफ्रीका के अल्बर्ट वोगलर (1907) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने डेनिएल लॉरेंस को पगबाधा आउट करके टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए कपिल देव (434) सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जहीर खान (311) भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। इशांत सबसे धीमे 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय हैं।
अश्विन ने बनाए ये रिकार्ड्स
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में 61 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा अश्विन ने सातवीं बार किसी मैच में दस विकेट झटके हैं। उनके 75 मैच में 386 विकेट हो गए हैं और वह इतने टेस्ट खेलने के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में मुरलीधरन (420) हैं।
ऐसी रही इंग्लैंड की दूसरी पारी
चौथे दिन चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल दिखी, जिसका फायदा अश्विन और नदीम ने उठाया। अश्विन ने 32 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों बर्न्स (0) और सिबली (16) को आउट किया। इसके बाद कप्तान जो रूट ने तेजी से 40 रन बनाकर मैच में पकड़ मजबूत की। निचले क्रम में पोप (28), बटलर (24) और बेस (25) ने अहम योगदान दिया। अश्विन ने छह जबकि नदीम ने दो विकेट लिए।