
भारत बनाम इंग्लैंड: पंत ने लगाया भारत में अपना पहला टेस्ट शतक
क्या है खबर?
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंततः भारत में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया दिया है। पंत ने 115 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाया है।
पंत जब बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत 80 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। आइए जानते हैं कैसी रही है पंत की पारी।
जानकारी
पंत और सुंदर के बीच हुई शतकीय साझेदारी
146 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी भारत के लिए पंत और वाशिंग्टन सुंदर ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की बड़ी साझेदारी की जो इस मैच की इकलौती शतकीय साझेदारी रही है।
नर्वस नाइंटीज
इससे पहले तीन बार नर्वस नाइंटीज में आउट हुए थे पंत
भारत में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से पहले पंत तीन बार 90s में आउट हो चुके थे। इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
इसी सीरीज के पहले मैच में पंत ने 88 गेंदों में 91 रनों की जोरदार पारी खेली थी, लेकिन शतक से चूक गए थे। उस पारी में पंत ने नौ चौके और पांच छक्के लगाए थे।
उपलब्धि
संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने पंत
पंत का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा शतक है और वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिद्धिमान साहा (3) की बराबरी कर ली है। साहा ने 38 टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं।
भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में छह शतक लगाए हैं।
बढ़त
75 रनों से आगे है भारतीय टीम
पहली पारी में इंग्लैंड को 205 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी में अहम बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
वाशिंग्टन सुंदर (55*) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है और अभी क्रीज पर बने हुए हैं। सुंदर का साथ अक्षर पटेल (6*) दे रहे हैं।