पहला टेस्ट: मुश्किल स्थिति में भारतीय टीम, ये रही चौथे दिन की मुख्य बातें
क्या है खबर?
चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी मजबूत बढ़त बना ली है।
जीत के लिए मिले 420 रनों का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 39/1 का स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
जीत के लिए भारत को 381 रनों की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट सुरक्षित है।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
वाशिंगटन सुंदर
सुंदर ने बल्ले से दिखाया दम
कल के नाबाद बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने चौथे दिन भी शानदार बल्लेबाजी दिखाई।
उन्होंने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाकर अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
इस बीच सुंदर ने अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
सुंदर ने अपने अब तक के टेस्ट करियर के तीनों पारियों में 62, 22 और 85* के स्कोर किए हैं।
कोई भी विपक्षी गेंदबाज सुंदर को परेशान नहीं कर सके।
रिकॉर्ड
300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने डेनिएल लॉरेंस को पगबाधा आउट करके टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए।
वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के लिए कपिल देव (434) सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जहीर खान (311) भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
इशांत सबसे धीमे 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय हैं।
जो रूट
रूट ने दिखाई क्लास
पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में 40 रन बनाए।
मुश्किल परिस्थितियों 32/2 में बल्लेबाजी करने आए रूट आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए।
उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे और 32 गेंदों में अपनी छोटी पारी में सात चौके लगाए।
अपने 100वें टेस्ट में रूट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्लू के रूप में आउट हुए।
आर अश्विन
अश्विन की फिरकी में फंसा इंग्लैंड
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी पारी में 61 रन देकर छह विकेट झटके और इंग्लैंड को 178 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
इस बीच उन्होंने रोरी बर्न्स, डॉम सिबली और स्टोक्स जैसे महत्वपूर्ण विकेट हासिल की।
यह उनके टेस्ट करियर का 28वां फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा अश्विन ने सातवीं बार किसी मैच में दस विकेट झटके हैं।
उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट झटके थे।
दूसरी पारी
भारत की खराब शुरुआत
दूसरी पारी में भारतीय टीम की खराब शुरुआती रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए।
रोहित को 25 के टीम स्कोर पर इंग्लिश स्पिनर जैक लीच ने बोल्ड कर दिया। बता दें पहली पारी में उन्होंने 6 रन बनाए थे।
इसके बाद पुजारा और शुभमन गिल ने टीम को दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।