दूसरा टेस्ट जीतकर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकार्ड्स
रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 95 रनों से हराकर पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 370 रनों की जरूरत थी, लेकिन वे 274 रन ही बना सके। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने दोनो पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें पाकिस्तानी विकेटकीपर बने रिजवान
लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक और शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम संकट में फंसी थी और उस समय रिजवान ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में यह रिजवान का पहला शतक था। इस शतक के साथ ही वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। कामरान अकमल (6) सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर हैं।
18 साल बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती सीरीज
पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। 18 साल बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। फिलहाल पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है जो जनवरी 2017 के बाद से उनका बेस्ट है।
मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका के बाहर लगाया पहला टेस्ट शतक
370 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 33 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। मार्करम ने रासी वान डर डूसेन (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। चौथे विकेट के रूप में आउट होने से पहले मार्करम ने 108 रनों की खूबसूरत पारी खेली। यह दक्षिण अफ्रीका से बाहर मार्करम द्वारा लगाया पहला टेस्ट शतक है।
अली ने पहली बार लिए मैच में 10 विकेट
हसन अली ने पहली पारी में 15.4 ओवर्स में 54 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 16 ओवर्स में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अली के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने दोनों पारियों में पांच-पांच और मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। पहले टेस्ट में अली केवल दो विकेट ले सके थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह परेशान किया।
इस प्रकार पाकिस्तान ने हासिल की जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 272 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में केवल 201 रन ही बना सका था। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 370 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐइडन मार्करम ने भी दूसरी पारी में शतक लगाया था।