इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज की है। पहली पारी इंग्लैंड ने 469/9 के स्कोर पर घोषित की थी। बेन स्टोक्स (176) और डॉमिनिक सिब्ली (120) ने शतक लगाए थे। वेस्टइंडीज पहली पारी में 287 पर सिमटा और फिर इंग्लैंड ने उन्हें 312 रनों का लक्ष्य दिया था। कैरेबियन टीम 198 पर ही सिमट गई। एक नजर डालते हैं इस मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स पर।
स्टोक्स ने मैच में बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली थी और यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्टोक्स का यह चौथा शतक था और वह बाबर आजम और मार्नस लाबूशेन के साथ सबसे ज़्यादा 4-4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। दूसरी पारी में स्टोक्स ने 57 गेंदों में 78* रन बनाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी बेस्ट 136.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
स्टोक्स और सिब्ली ने की इंग्लैंड के लिए दूसरी सबसे लंबी साझेदारी
पहली पारी में स्टोक्स ने डॉमनिक सिब्ली (120) के साथ चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 568 गेंदों का सामना किया जो इंग्लैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। टेस्ट क्रिकेट में चौथे विकेट की साझेदारी में यह छठी सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने वाली साझेदारी है। चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज़्यादा 672 गेदों का सामना किया है।
कोलिन काउड्रे से आगे निकले रूट
वापसी कर रहे इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए। रूट (7,644) ने टेस्ट रनों के मामले में कोलिन काउड्रे (7,624) को पीछे छोड़ दिया है।
स्टोक्स बने वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में सबसे ज़्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
स्टोक्स ने दूसरी पारी में तीन और पहली पारी में दो छक्के लगाए और टेस्ट क्रिकेट में उनके 73 छक्के हो गए हैं। वह वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी 72 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने 61 और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 56 छक्के लगाए हैं।
स्पेशल क्लब में शामिल हुए स्टोक्स
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले जैक्स कैलिस, सर गैरी सोबर्स, इयान बॉथम और रवि शास्त्री यह कारनामा कर चुके हैं। स्टोक्स (4,399) टेस्ट रनों के मामले में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाजों मार्क बूचर (4,288) और पॉल कोलिंगवुड (4,259) से आगे निकल गए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेड डेक्सटर और कोलिंगवुड के 10 टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली है।