भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इसके बाद अहमदाबाद में ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से शुरु होने वाली है। दोनों देशों ने टी-20 सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम घोषित कर दी है। टी-20 सीरीज में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें कई टॉप स्टार्स मैदान में उतरेंगे। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर टी-20 सीरीज के दौरान रहेंगी निगाहें।
लिमिटेड ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में कोहली ने लगातार निराश किया है। हालांकि, लिमिटेड ओवर्स में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत को यदि टी-20 सीरीज में अच्छा परिणाम हासिल करना है तो कोहली का बल्ला चलना उनके लिए काफी अहम होगा। फटाफट क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
मोर्गन से रहना होगा भारत को सावधान
लिमिटेड ओवर्स में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मोर्गन काफी आराम के साथ बाउंड्री को क्लियर करना जानते हैं और भारत को उनसे सतर्क रहने की जरूरत होगी। 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 2,278 रन बनाए हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने तीसरे सबसे अधिक 113 छक्के लगाए हैं।
घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे धवन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में एक-एक अर्धशतक के अलावा कुछ खास नहीं कर सके शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ 118 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली थी। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए धवन घरेलू क्रिकेट की अपनी फॉर्म को जारी रखकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
मलान कर सकते हैं बड़ा खतरा
टी-20 रैंकिंग में दुनिया के पहले नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान की फिनिशिंग का पूरा क्रिकेट जगत कायल हो चुका है। 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के करियर में मलान ने एक शतक लगाया है और एक बार 99 पर नाबाद रहे हैं। अब तक वह नौ अर्धशतक लगा चुके हैं। 33 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक-रेट भी 150 के करीब का है और उनकी फिनिशिंग भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
मैदान पर लौटने के लिए बेताब होंगे पंड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सभी चार मैचों में टीम का हिस्सा रखा गया, लेकिन वह एक भी टेस्ट नहीं खेल सके। लंबे समय से गेंदबाजी करने से बचते आ रहे पंड्या लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं और वह मैदान पर वापसी के लिए बेताब होंगे। टी-20 सीरीज में पंड्या का खेलना लगभग तय है और उन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।