मुक्केबाज मैरीकॉम ने तोड़ा आइसोलेट रहने का प्रोटोकॉल, राष्ट्रपति से की थी मुलाकात
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसके पीछे लोगों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण रही है। बीते शुक्रवार को मशहूर गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पता चला है कि भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम ने भी आइसोलेट रहने के प्रोटोकॉल को तोड़ा है। मैरीकॉम ने 13 मार्च को जॉर्डन से आने के बाद 18 मार्च को राष्ट्रपति के ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
मैरीकॉम ने लिया था राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा
दरअसल, मैरीकॉम जॉर्डन के अम्मान में एशिया-ओसियान ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने के बाद 13 मार्च को ही भारत लौटी थीं। विदेश से आने के बाद उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेसन में रहने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने 18 मार्च को राष्ट्रपति द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। बता दें कि मैरीकॉम राज्यसभा सांसद हैं और उन्होंने इस कार्यक्रम में जाने की बात को स्वीकार किया है।
जॉर्डन गए सभी मुक्केबाज आइसोलेसन में हैं- मुक्केबाजी कोच
मुक्केबाजी कोच सैंटियागो निएवा ने शुक्रवार को IANS से कहा था कि जॉर्डन गए सभी मुक्केबाजों को आइसोलेसन में रखा गया है। उन्होंने कहा था, "हमने पहले आइसोलेसन की अवधि 10 दिन तय की थी, लेकिन अब यह 14 दिन हो गई है। 10 दिनों के बाद मैं एक ट्रेनिंग प्रोग्राम पर काम कर रहा हूूं जो मैं उनको भेजूंगा। 2-3 हफ्तों तक चीजें ठीक नहीं हुई तो हमें कुछ हल निकालना होगा।"
कार्यक्रम में जाने पर क्या बोलीं मैरीकॉम?
मैरीकॉम ने कहा, "जब से मैं जॉर्डन से आई हूं तब से मैं घर पर ही हूं। इस बीच मैंने केवल राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। हालांकि, मैंने दुष्यंत सिंह से ना तो मुलाकात की और ना ही उनसे हाथ मिलाया था। जॉर्डन से आने के बाद मेरा एकांतवास समाप्त हो गया है, लेकिन मैं 3-4 दिन घर पर ही रहूंगी।" बता दें कि सांसद दुष्यंत कोरोना संक्रमित पाई गई कनिका के साथ पार्टी में मौजूद थे।
नौ मुक्केबाजों ने हासिल किया था ओलंपिक कोटा
जॉर्डन में हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कुल नौ मुक्केबाजों ने ओलंपिक कोटा हासिल किया था। ओलंपिक कोटा हासिल करने वालों में 52 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघल और 60 किलो भारवर्ग में सिमरनजीत कौर शामिल रहीं। इसके अलावा 2012 में ओलंपिक पदक हासिल करने वाली मैरी कॉम ने भी ओलंपिक कोटा हासिल किया। 2012 में आठ मुक्केबाजों की संख्या को पीछे छोड़कर यह भारत द्वारा हासिल किया सबसे ज़्यादा ओलंपिक कोटा है।