कोरोना वायरस: देश के नाम प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा विश्व आज एक बड़े संकट से गुजर रहा है और इसने पूरी मानवता को संकट में डाल दिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ सजगता को एक बड़ा खतरा बताते हुए उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोेध किया। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा।
"कोरोन वायरस से बचाव के लिए संकल्प और संयम बहुत जरूरी "
देशवासियों से उनके दो सप्ताह मांगते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दो चीजें, संकल्प और संयम, बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, "हमें अपना संकल्प दृढ़ करना होगा कि हम इस महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम खुद संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी बोले- सोशल डिस्टेंसिंग बेहद कारगर
लोगों से भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग बेहद कारगर साबित हुई है। इस समय में संयम बड़ी भमिका निभाने वाला है, इसलिए अगर आपको लगता है कि आप ठीक हैं और आपको कुछ नहीं होगा और आप ऐसे ही बाजार में घूमते हैं, तो ये सोच ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपने और अपने प्रियजनों के साथ अन्याय करेंगे।"
"खुद को आइसोलेट कर लें"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मेरा सभी देशवासियों से अनुरोध है कि अगले कुछ सप्ताह जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो अपना काम अपने घर से ही करें...खुद को भीड़ से आइसोलेट कर लें।"
22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील
जनता कर्फ्यू का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जनता कर्फ्यू का मतलब है- जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। इस दौरान कोई भी नागरिक घर से बाहर न निकले, सड़क पर न जाए, मोहल्ले में इकट्ठा न हो। ये प्रयास देशहित में हमारे आत्मसंयम का प्रतीक होगा।"
स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद कहने के लिए लोगों को ये करने को कहा
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में सबसे आगे रहकर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सेवा परमोधर्म की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। लोगों से भी ऐसा करने की अपील करते हुए उन्होने कहा, "22 मार्च को शाम पांच बजे पांच मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें। घर की बालकनी आदि में आकर ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर, हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।"
अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाव न बढ़ाएं- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आवश्यक सेवाओं औऱ अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाव न बढ़ाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि फिलहाल रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें और बेहद जरूरी सर्जरी न हो तो इसे टाल दें।
अर्थव्यवस्था संबंधी फैसलों के लिए COVID-19 इकॉनोमिक रिफॉर्म टास्क फोर्स का ऐलान
कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव की बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक COVID-19 इकॉनोमिक रिफॉर्म टास्क फोर्स बनाई है। ये सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करेगी और आंकलन के बाद भविष्य में फैसले लेगी। इसका काम ये सुनिश्चित करना भी होगा कि इसके बताए सभी कदमों का ठीक से पालन हो।" उन्होंने लोगों से जरूरी सामान संग्रहित न करने की अपील भी की।
नवरात्रि के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नौ आग्रह
भारत में कोरोना वायरस के 173 मामले, चार की मौत
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के 173 मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की इससे मौत हो चुकी है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वायरस की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 47 मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में 27 और उत्तर प्रदेश में 19 मामले सामने आए हैं। सरकार के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 में है और सामुदायिक प्रसार शुरू नहीं हुआ है।
22 मार्च के बाद भारत में नहीं उतरेगा कोई भी अंतरराष्ट्रीय विमान
वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। आज ही सरकार ने ऐलान किया है कि 22 मार्च के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान को भारत में उतरने की इजाजत नहीं होगी। ये पाबंदी एक हफ्ते तक रहेगी। इसके अलावा सभी विदेशी नागरिकों के 15 अप्रैल तक के वीजा पहले ही रद्द कर दिए गए हैं। बाहर से आ रहे संक्रमित लोगों को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।
दिल्ली में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी
इसके अलावा राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए कदम उठा रही हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघरों, रेस्टोरेंट्स, जिम, नाइट क्लब्स और स्विमिंग पूल्स आदि को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा शहर में 20 से अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं जिन लोगों को घर में एकांत में रहने का आदेश दिया गया है, उनके मुहर लगाई जाएगी।
पंजाब में 21 मार्च से बंद होगा सार्वजनिक यातायात
इसी तरह पंजाब सरकार ने 21 मार्च से राज्य में सार्वजनिक यातायात बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य में 20 से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वहीं अन्य कई राज्यों में भी स्कूल-कॉलेजों समेत लोगों के इकट्ठा हो सकने वाली तमाम जगहों को बंद कर दिया गया है। सबसे ज्यादा मामलों वाले महाराष्ट्र में एसी लोकल ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया है।
इस खबर को शेयर करें