Page Loader
जम्मू-कश्मीर में शांति से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी त्योहार की मुबारकबाद

जम्मू-कश्मीर में शांति से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी त्योहार की मुबारकबाद

Aug 12, 2019
11:32 am

क्या है खबर?

देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। लोग सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने इस दिन की मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'ईद-अल-अजहा के अवसर पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि यह त्यौहार हमारे समाज में शांति और खुशी की भावना को बढ़ाएगा। ईद मुबारक।' वहीं कश्मीर में भी शांति के बीच ईद मनाई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

राष्ट्रपति कोविंद ने दी ईद की मुबारकबाद

जम्मू-कश्मीर

ईद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ईद को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद से पूरे इलाके में धारा 144 लगाई गई थी। ईद को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को कर्फ्यू में ढील दी है और लोग मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ रहे हैं। इससे पहले कई इलाकों में बाजार खुले रहे और लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले।

मौजूदा स्थिति

स्थिति पर निगाह बनाए हुए है प्रशासन

प्रशासन ने बताया कि ईद को देखते हुए पूरे इंतजाम किए गए हैं। त्योहार को देखते हुए बैंकों में छुट्टी के दिन भी काम हुआ। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। प्रशासन ने कहा कि इन इलाकों में खाने-पीने के सामान का पूरा इंतजाम किया गया है। संवेदनशील इलाकों में स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन पूरी स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।

जम्मू में स्थिति

जम्मू से हटी धारा 144, बाजारों में दिखे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू से धारा 144 हटा दी गई है, जिसके बाद सड़कों पर चहल-पहल धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इलाके में स्कूल-कॉलेज और बाजार पहले से ही खुल गए हैं। हालांकि, कानून व्यवस्था को देखते हुए अभी सुरक्षाबलों को तैनात रखा गया है। ईद को देखते हुए लोगों को काफी ढील दी गई है, जिसके चलते सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिली। इलाके में फोन कॉलिंग सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है।

ट्विटर पोस्ट

नमाज पढ़कर मस्जिद से निकल रहे लोगों से गले मिले पुलिस अधिकारी

जानकारी

लेह में इंटरनेट सेवा बहाल

ईद को देखते हुए लद्दाख में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है। इलाके में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। लेह में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है, लेकिन करगिल समेत कई इलाकों में इंटरनेट बंद है।

कश्मीर

घर-घर सामान पहुंचा रहा प्रशासन

घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी के कारण त्योहार की रौनक फीकी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने कहा कि किसी प्रकार के जलसे की इजाजत नहीं है। लोग अपने इलाकों में बाहर निकल सकते हैं। ईद मनाने में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन घर-घर सब्जियां, अंडे और गैस के सिलेंडर पहुंचाने में लगा है। श्रीनगर में छह मंडिया लगाई गई थी, जहां पर लगभग 2.5 बकरे उपलब्ध थे।

ट्विटर पोस्ट

श्रीनगर की मस्जिद का एक दृश्य