बॉक्सिंग के दौरान चोट लगने से 27 वर्षीय अमेरिकी बॉक्सर की मौत
साथी अमेरिकी बॉक्सर चार्ल्स कोनवेल के साथ मुकाबले के दौरान दिमाग में चोट खाने के बाद से खबरों में आने वाले अमेरिकी बॉक्सर पैट्रिक डे का 27 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया। बीते शनिवार को शिकागो में सुपर-वेल्टरवेट मुकाबले के दौरान डे नॉकआउट हुए थे और उसके बाद से ही वह कोमा में थे। उसी दिन उनकी इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी भी की गई थी।
इस तरह चोटिल हुए थे डे
मुकाबले के दौरान कोनवेल पूरी तरह से डे पर हावी थे। 10वें राउंड के दौरान उन्होंने डे पर दाएं हाथ से प्रहार किया जिससे डे असंतुलित हो गए। इसके तुरंत बाद ही कोनवेल ने बाएं हाथ से तगड़ा हुक लगाया जिसके बाद डे तुरंत गिर पड़े। उन्हें सिर में गहरी चोट लगी जिसके कारण वह अचेत हो गए और मात्र एक मिनट और 46 सेकेंड के अंदर ही मुकाबले को समाप्त घोषित किया गया।
बॉक्सिंग प्रमोटर लू डिबेला ने की मौत की पुष्टि
बॉक्सिंग प्रमोटर लू डिबेला ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए डे की मौत की दुखद खबर की पुष्टि की है। उन्होंने डे की तारीफ में लिखा, "पैट्रिक डे पढ़ें-लिखे थे, अच्छे घर से थे और उन्हें बॉक्सिंग को जीवन यापन के लिए चुनने की जरूरत नहीं थी। प्रत्येक फाइटर को होने वाले खतरे को जानते हुए उन्होंने बॉक्सिंग को चुना क्योंकि उनहें इससे प्यार था।"
कोनवेल ने भी घटना पर प्रकट किया दुख
कोनवेल ने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनका इरादा ऐसा कुछ करने का कभी नहीं था और यदि संभव होता तो वह सबकुछ वापस ले लेते। उन्होंने कहा, "मैं खुद को इसके बारे में लगातार सोचने से नहीं रोक पा रहा हूं। मैंने डे के लिए काफी प्रार्थना की और उनके लिए ढेर सारे आंसू बहाए। मैं इस बात को सोच भी नहीं सकता कि मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को क्या फील होगा।"
चार्ल्स का पत्र भावुक करने वाला - डिबेला
डिबेला ने कहा, "वह काफी अच्छा लड़का है। मेरे ख्याल से वह दोनों ही बेहद अच्छे इंसान थे। चार्ल्स का पत्र काफी भावुक करने वाला था। यह ईमानदारी और गुणवत्ता के लिए चीख रही है।"