Page Loader
ट्रॉयल्स विवाद के बाद बोलीं मैरी कॉम, कहा- मेरे अलावा कोई नहीं दिला सकता गोल्ड

ट्रॉयल्स विवाद के बाद बोलीं मैरी कॉम, कहा- मेरे अलावा कोई नहीं दिला सकता गोल्ड

लेखन Neeraj Pandey
Nov 20, 2019
09:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। लगभग एक महीने पहले ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन नेे खेलमंत्री किरण रिजिजू को एक लेटर लिखकर ओलंपिक में जाने के लिए ट्रॉयल कराने की मांग की थी। इससे पहले भी निखत और मैरी के बीच अनबन हो चुकी है और अब मैरी ने एक बड़ा बयान दिया है। मैरी का कहना है कि उनके अलावा कोई और भारत के लिए मेडल नहीं जीत सकता है।

बयान

मेरे अलावा भारत को कोई मेडल नहीं दिला सकता- मैरी कॉम

पिछले साल के वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स तक मैरी 45-48 किग्रा भारवर्ग में हिस्सा ले रही थीं, लेकिन अब वह 51 किग्रा भारवर्ग में आ गई हैं। मैरी ने कहा, "मैं वजन बदलती रहती हूं क्योंकि मैं ओलंपिक की कैटेगरी से बाहर नहीं होना चाहती। वहां कौन मेडल लाएगा? यही सच है। युवा खिलाड़ी अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। मेरे जितनी बेहतरीन फिलहाल कोई नहीं है।"

ट्रॉयल

जरीन ने की थी ट्रॉयल्स की मांग

जरीन ने पिछले महीने खेलमंत्री को पत्र लिखकर ओलंपिक में जाने के लिए ट्रॉयल्स की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले व्यक्ति को भी अगले ओलंपिक में जाने के लिए ट्रॉयल से गुजरना पड़ता है। लेकिन मैरी कॉम ट्रॉयल्स नहीं चाहती हैं और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हाल ही में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मैरी कॉम को ओलंपिक में भेजा जाना लगभग तय है।

ट्रॉयल

बिना ट्रॉयल के वर्ल्ड चैंपियनशिप भेजी गई थीं मैरी

निखत ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया था कि उन्हें 6 और 7 अगस्त को वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रॉयल के लिए बुलाया गया था। हालांकि, अचानक से उन्हें ट्रॉयल के रद्द होने की सूचना दी गई और मैरी कॉम को बिना ट्रॉयल के ही वर्ल्ड चैंपियनशिप भेज दिया गया। इसके बाद घोषणा हुई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड या सिल्वर जीतने वाले को ओलंपिक भेजा जाएगा।

जानकारी

मैरी के लिए बदला जा रहा है नियम?

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पहले की गई घोषणा के अनुसार तो वह ओलंपिक जाने की हकदार नहीं है तो फिर क्या उन्हें भेजने के लिए ही नियमों में बदलाव किया जा रहा है?

इंडिया ओपन

इंडिया ओपन के दौरान भी निखत पर भड़की थीं मैरी

इसी साल गुवाहाटी में हुई इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में निखत को मैरी का सामना करना था। मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि वह अपने आदर्श के खिलाफ मुकाबला लड़ने को लेकर काफी उत्सुक हैं और मैच में अपना दिमाद चलाएंगी। मैरी ने मैच जीतने के बाद कहा था, "निखत कौन हैं? मैं उनको जानती भी नहीं। मैंने अखबार में उनके कमेंट्स पढ़ेें। पहले खुद को प्रूव करो फिर मेरे ऊपर सवाल उठाना।"