पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने इस खिलाड़ी को बताया पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और वे टेस्ट में नंबर वन तथा वनडे में दूसरे नंबर की टीम हैं। भले ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अब इसी सम्मान के तहत अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर चुना है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
कोहली हैं मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर- मियांदाद
मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझसे पूछा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो मैं विराट कोहली को चुनता हूं। मुझे ज़्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन खुद बोलता है। लोगों को इस बात को मानना पड़ेगा क्योंकि उनके आंकड़े सबके सामने है।" उन्होंने कहा कि कोहली क्लीन हिटर हैं और उनको बल्लेबाजी करते देखना आनंद देता है।
मियांदाद ने साधा था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना
मियांदाद फील्ड पर जैसे थे उसी तरह वह फील्ड के बाहर भी हैं और आज भी वह चीजों को साफ कहना पसंद करते हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा था और कहा था कि बोर्ड प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों को क्यों लगातार मौका दे रही है। मियांदाद ने कहा था, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनका कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीम में खेल सकता है?"
तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं कोहली
विराट कोहली एक दशक में 20,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा (टेस्ट 53.63, वनडे 59.34 और टी-20 50.8) की औसत रखने वाले भी कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। टेस्ट में कोहली 27 शतक और सात दोहरे शतक लगा चुके हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं मियांदाद
1976 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 124 टेस्ट मैच खेले हैं। मियांदाद ने टेस्ट में 8,832 रन बनाए हैं और अपने देश के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 233 वनडे मैच खेलने वाले मियांदाद ने 7,381 रन बनाए हैं। मियांदाद ने टेस्ट में 23 शतक और छह दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने आठ शतक लगाए हैं।