Page Loader
अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, बढ़ सकती है संख्या

अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, बढ़ सकती है संख्या

लेखन Neeraj Pandey
Mar 10, 2020
10:59 am

क्या है खबर?

ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय एथलीट्स की तैयारियां काफी शानदार तरीके से चल रही हैं। सीनियर मुक्केबाज मैरी कॉम ने जॉर्डन में हुए एशिया-ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर्स में फिलिपींस की मुक्केबाज को हराते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया। इससे पहले भी कई मुक्केबाज ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं और भारत ने मुक्केबाजी में ओलंपिक कोटा के मामले में 2012 ओलंपिक की बराबरी कर ली है। इस बार भी कुल आठ मुक्केबाज ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

मैरी कॉम

मैरी कॉम ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

पिछले साल मैरी कॉम और युवा भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन के बीच काफी विवाद हुआ था। जरीन ने खेल मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखा डाली थी जिसके बाद ओलंपिक क्वालीफायर्स में जाने का निर्णय लेने के लिए दोनों मुक्केबाजों के बीच ट्रॉयल मुकाबला कराया गया। मैरी ने जरीन को आसानी से हरा दिया था और अब ओलंपिक कोटा हासिल करके उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 2012 में पदक जीतने वाली मैरी से इस बार भी उम्मीद होगी।

ओलंपिक कोटा

इस बार 10 हो सकती है कोटा की संख्या

2012 में सात पुरुष और मैरी कॉम ने ओलंपिक कोटा हासिल किया था और इस साल भी चार पुरुष और चार महिला मुक्केबाज ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। अभी भी भारत के पास दो और कोटा हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि मनीष कौशिक और सचिन कुमार के मुकाबले अभी होने हैं। अन्य भारतीय मुक्केबाजों को मई में पेरिस में होने वाले क्वालीफायर्स में भी मौका मिलेगा।

मनीष कौशिक

अपना मुकाबला हारने के बावजूद कौशिक के पास होगा मौका

2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेें ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली मनीष कौशिक थर्ड सीड के मुक्केबाज के खिलाफ कठिन मुकाबले में हार गए। 63 किग्रा भारवर्ग का यह मुकाबला कौशिक 2-3 से गंवाया। हालांकि, उनकी ओलंपिक में जाने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि 63 किग्रा भारवर्ग से छह मुक्केबाजों को क्वालीफाई करना है। कौशिक को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज के खिलाफ बॉक्स-ऑफ बाउट मुकाबले में मौका मिलेगा।

अमित पंघल

पंघल ने किया अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे अमित पंघल ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन किया। 52 किग्रा भारवर्ग के मुकाबले में उन्होंने फिलिपींस के मुक्केबाज को हराते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया। इसके साथ ही 60 किग्रा भारवर्ग में सिमरनजीत कौर ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतते हुए भारत को आठवां ओलंपिक कोटा दिलाया। सेमीफाइनल में उनका सामना चाइनीज तेपेई की मुक्केबाज से होगा।