
LSG बनाम RCB: जितेश शर्मा ने जड़ा पहला IPL अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कप्तान जितेश शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैज जिताऊ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (85*) खेली।
यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 22 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत RCB ने बीच में लगे झटकों से उबरते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जितेश को उनकी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द डे' चुना गया।
बल्लेबाजी
कैसी रही जितेश की पारी और साझेदारी?
RCB को 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 के कुल स्कोर पर विराट कोहली (54) के रूप में चौथा झटका लगा था।
इसके बाद जितेश बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने न केवल विकेट बचाए, बल्कि तेजी से स्कोर को भी आगे बढ़ाया।
उन्होंने मयंक अग्रवाल (41) के साथ 5वें विकेट के लिए 107 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जितेश 33 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों से 85 रन बनाकर नाबाद रहे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें जितेश के अर्धशतक का जश्न
𝙅𝙖𝙯𝙯𝙮 𝙅𝙞𝙩𝙚𝙨𝙝 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
An absolute masterclass 👏#RCB fans, a word for your captain 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Z4GN9RoRKB
करियर
कैसा रहा है जितेश का IPL करियर?
जितेश ने साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 53 मैच की 46 पारियों में 25.29 की औसत और 155.00 की स्ट्राइक रेट से 961 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है और टीम को जीत भी दिलाई।
इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे कुल 44 शिकार भी किए हैं, जिनमें 39 कैच और 5 स्टंप्स शामिल हैं।
परिणाम
RCB ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी LSG को 25 के स्कोर पर मैथ्यू ब्रीट्जके (14) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (118*) और मिचेल मार्श (67) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 228/3 तक पहुंचाया।
जवाब में कोहली और फिलिप सॉल्ट (30) ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने 54 रन की पारी खेली। आखिर में जितेश और मयंक ने 18.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी।