
IPL 2025: रविंद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (77*) खेली।
यह उनके IPL करियर का 5वां और RCB के खिलाफ दूसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 29 गेंदों में पूरा कर लिया।
उनकी पारी की बदौलत ही CSK की टीम आखिर तक मैच में बनी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही जडेजा की पारी और साझेदारी?
CSK को 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन के कुल स्कोर पर सैम कर्रन (5) के रूप में दूसरा झटका लगा था।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आए जडेजा ने सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (94) के साथ पारी को बढ़ाया और तेजी से रन बनाए।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को मजबूती दी।
जडेजा 45 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर?
जडेजा IPL में 251 मैच की 195 पारियों में 27.91 की औसत और 130.28 की स्ट्राइक रेट से 3,219 रन बना चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह 237 चौके और 115 छक्के भी जड़ चुके हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 222 पारियों में 23.96 की औसत से 167 विकेट चटका लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है।