
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कौन होगा नंबर-4 पर बल्लेबाजी का दावेदार?
क्या है खबर?
विराट कोहली ने साेमवार को चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
अब सवाल यह उठता है कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह कौन लेगा?
कोहली भारत के मध्यक्रम का अभिन्न अंग थे और उनकी अनुपस्थिति में चयनकर्ताओं के पास उपयुक्त प्रतिस्थापन खोजने के लिए बहुत कम समय बचा है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि कोहली के संन्यास के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के प्रमुख विकल्प क्या हैं।
#1
सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार निरंतरता के लिए जाने जाने वाले सरफराज खान नंबर-4 पर कोहली की जगह लेने के लिए प्रमुख दावेदारों में एक हैं।
उन्होंने टेस्ट मैचों में प्रभावशाली शुरुआत की है और 11 पारियों में 4 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार 150 रन की पारी भी शामिल है।
उनकी प्रथम श्रेणी औसत 65.61 की है। हालांकि, चयनकर्ता तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक को लेकर चिंतित हैं।
#2
नीतीश कुमार रेड्डी
कोहली के उत्तराधिकारियों की सूची में नितीश कुमार रेड्डी का भी नाम शामिल है।
उन्होंने 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना कौशल दिखाया और 9 टेस्ट पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी, लेकिन रेड्डी को पदोन्नत किया जा सकता है क्योंकि उनकी तकनीक ने काफी प्रभावित किया है। वह मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
#3
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल भी मध्यक्रम में कोहली का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 3 टेस्ट पारियों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
उनकी ठोस तकनीक और कौशल इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में उपयोगी हो सकते हैं।
पडिक्कल की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी औसत 41.39 की रही है, जो उनके दावे को और मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकती है।
#4
श्रेयस अय्यर
भारत की वनडे टीम के प्रमुख सदस्य श्रेयस अय्यर अब टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं।
उन्होंने 2021 में शतक के साथ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था, हालांकि बाद में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई थी।
जनवरी 2024 से टेस्ट टीम से बाहर होने के बावजूद सीमित ओवर क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी करा सकता है।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए 68.57 की औसत से 480 रन बनाए हैं।