
IPL: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी जिन्होंने केवल 1 मैच खेला
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो अच्छा नाम बनाया है, लेकिन IPL में कमाल नहीं कर सके हैं।
इस बीच कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें IPL में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है।
#1
ब्रैड हेडिन (IPL 2011)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने IPL में सिर्फ 1 मैच खेला था।
उन्होंने IPL 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इकलौता मैच खेला, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
उसके बाद से वह लीग में नहीं खेले। हालांकि, इसके बाद वह कोच की भूमिका में IPL में नजर आए।
वह SRH और PBKS के साथ सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
#2
डेमियन मार्टिन (IPL 2010)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेमियन मार्टिन IPL 2010 में अपने इकलौते मैच में खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से अपने इकलौते मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ 19 रन बनाए थे। उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और अपनी इस पारी में सिर्फ 1 छक्का लगाया था।
RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बोल्ड किया था।
इस मुकाबले के बाद मार्टिन IPL में फिर कभी नहीं खेले थे।
#3
यूनुस खान (IPL 2008)
IPL 2008 का खिताब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने नाम किया था। उस खिताब जीतने वाले RR के दल में पाकिस्तान के यूनुस खान भी शामिल थे।
उन्होंने उस सीजन में अपना इकलौता मैच PBKS से खेला था।
पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने मोहाली में खेले गए मैच में 7 गेंदों पर 3 रन बनाए थे।
उन्हें विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आउट किया था।
#4
मशरफे मोर्तजा (IPL 2009)
IPL 2009 में बांग्लादेश के मशरफे मोर्तजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से अपना इकलौता मैच खेला था।
उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 58 रन लुटाए थे। उन्होंने 4 छक्के भी दिए थे।
उस बेहद खराब प्रदर्शन के बाद वह IPL में फिर कभी नहीं खेल सके थे।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में 170 विकेट लिए थे।
अन्य खिलाड़ी
इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी 1-1 मैच खेले
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल ने IPL 2008 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अपना इकलौता मैच खेला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल भी IPL 2009 में MI की ओर से ही खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने IPL 2017 में KKR से इकलौता मैच खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए थे।