
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के शानदार रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनका टेस्ट में सफर बेहद शानदार और प्रेरणादायक रहा है।
उन्होंने न सिर्फ एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक आक्रामक और सफल कप्तान के रूप में भी भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
कोहली ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं और विदेशों में भारत को बड़ी जीत दिलाई। ऐसे में आइए उनके टेस्ट करियर के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज
कोहली ने अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक जुलाई 2016 में लगाया था। इसके बाद उन्होंने लगातार 3 घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी दोहरे शतक जड़े।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने लगातार 3 टेस्ट सीरीज में यह कारनामा किया था।
#2
कप्तान के तौर पर जीते सबसे ज्यादा मुकाबले
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने पहली बार साल 2014 में कप्तानी की थी। वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी।
40 मैच में टीम को जीत मिली थी और 17 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 11 मैच ड्रॉ रहे थे। उनका जीत प्रतिशत 70.17 का रहा था।
महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की थी। उन्हें 27 मैच में जीत मिली थी।
#3
कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 68 मैचों की 113 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 20 शतक और 18 अर्धशतक निकले थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा था।
कोहली के बाद भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन धोनी के नाम है। उन्होंने 60 मैच में 40.64 की औसत से 3,454 रन बनाए थे।
#4
एकमात्र कप्तान जिन्होंने किया है ये कारनामा
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि सभी उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।
कप्तान के रूप में इतने दोहरे शतक लगाने वाला कोई और बल्लेबाज नहीं है। ब्रायन लारा सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम कप्तान रहते हुए 5 दोहरे शतक हैं।
कोई अन्य भारतीय कप्तान 2 दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।