
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के मुकाबले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है?
क्या है खबर?
क्रिकेट के मैदन पर भारत और पाकिस्तान की राइवलरी तो हर किसी को पता है और जब ये टीमें आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट फैंस का रोमांच चरम पर होता है।
हालांकि, कमाई के नजरिए से देखें तो बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहीं ज़्यादा अमीर है।
आइए एक नजर डालते हैं भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सैलरी के तुलनात्मक विवरण पर।
कैटेगिरी
इस तरह कैटेगिरी बनाकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देते हैं दोनों बोर्ड
दोनों ही बोर्ड हर साल अपने खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए कैटेगिरी बनाते हैं। BCCI खिलाड़ियों को चार तो वहीं PCB तीन कैटेगिरी में बांटती है।
BCCI ने इस साल अपने 27 खिलाड़ियों को तो वहीं PCB ने केवल 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
PCB ने नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा के दौरान कुछ सीनियर खिलाड़ियों को डिमोट भी किया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलती है इतनी सैलरी
PCB सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपने तीन बेस्ट खिलाड़ियों को A कैटेगिरी में रखती है और इन खिलाड़ियों की सालाना कमाई लगभग 81,576 डॉलर (लगभग 61 लाख रूपये) होती है।
B कैटेगिरी में रखे गए नौ खिलाड़ियों को साल में 55,627 डॉलर (लगभग 41 लाख रूपये) की सैलरी मिलेगी।
C कैटेगिरी के छह खिलाड़ियों को 40,793 डॉलर (लगभग 31 लाख रूपये) सैलरी के रूप में मिलेंगे।
भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी
भारत के सबसे निचले कैटैगिरी वाले खिलाड़ियों की सैलरी भी PCB के टॉप खिलाड़ियों से ज़्यादा
BCCI ने अपने खिलाड़ियों के लिए A+, A, B और C कैटेगिरी बनाई है। C कैटेगिरी वाले आठ खिलाड़ियों को साल में एक करोड़ रूपये सैलरी के रूप में मिलेंगे।
भारत के सबसे निचली कैटेगिरी वाले खिलाड़ियों की सैलरी भी पाकिस्तान के टॉप कैटेगिरी वाले खिलाड़ियों से 39 लाख रूपये ज़्यादा है।
BCCI अपने B कैटेगिरी वाले पांच खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपये सालाना की सैलरी देगा।
A+ कैटेगिरी
A+ वाले तीन खिलाड़ी करेंगे सात करोड़ रूपये सालाना की कमाई
BCCI ने कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगिरी में रखा है।
इन तीनों खिलाड़ियों को साल में सात करोड़ रूपये की सैलरी दी जाएगी।
A कैटेगिरी में शामिल 11 खिलाड़ियों को साल में पांच करोड़ रूपये की सैलरी मिलेगी। A कैटेगिरी में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं।
ये खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा हैं।