LOADING...
सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने पर अलग-अलग है दिग्गजो की राय, जानें किसने क्या कहा

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने पर अलग-अलग है दिग्गजो की राय, जानें किसने क्या कहा

Oct 21, 2019
01:29 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हैरान हैं। जहां एक तरफ कुछ दिग्गजों ने इसे लेकर PCB की आलोचना की, वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड के इस फैसला का समर्थन किया। बता दें कि बीते शुक्रवार को PCB ने सरफराज अहमद को टी-20 और टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया था। आइये जानें सरफराज को कप्तानी से हटाए जानें पर क्या रही दिग्गजों की प्रतिक्रिया।

प्रतिक्रिया

मोईन खान बोले, मिस्बाह और वकार को पसंद नहीं थे सरफराज अहमद

सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर रहे मोईन खान ने कहा, "मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस को सरफराज बिल्कुल पसंद नहीं थे। मैं हैरान हूं कि PCB ने सरफराज को टी-20 में कप्तानी से हटा दिया। उन्होंने पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में लगातार 11 टी-20 सीरीज़ जिताई थी और आप उनके एक खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हटा नहीं सकते।" बता दें कि मिस्बाह पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच हैं।

आलोचना

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद ने भी की PCB की आलोचना

जावेद मियांदाद ने कहा कि सरफराज को पिछले दो वर्षों में एक कप्तान के रूप में काफी अनुभव मिला है, इसलिए उन्हें बर्खास्त करने के बजाय अपना फार्म दोबारा हासिल करने के लिए समय देना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट में अज़हर को कप्तानी देना सही है, लेकिन बोर्ड अगर बाबर को वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनाना चाहता था, तो पहले उन्हें उसे ग्रूम करना चाहिए। मुझे डर है कि कप्तानी के बोझ से उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होगी।"

स्वार्थी

राशिद लतीफ ने बाबर आज़म को कहा सेल्फिश, PCB की आलोचना भी की

पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर आज़म को सेल्फिश कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड ने एक साथ कई गलत फैसले लिए हैं। लतीफ को मानना है कि PCB को अगर कोई फैसला लेना भी थी, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाद लेना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, "बाबर सेल्फिश क्रिकेटर हैं, उन्हें सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से मतलब होता है। वहीं आमिर और इमाद भी कप्तान बनना चाहते हैं। जाहिर है, टीम में फूट पड़ने की आशंका रहेगी।"

आलोचना

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आकिब जावेद ने भी की बोर्ड की आलोचना

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आकिब जावेद ने भी इस फैसले को लेकर PCB की आलोचना की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये फैसले कहां से आ रहे हैं, लेकिन मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। सरफराज को टेस्ट कप्तान के रूप में राहत दी जानी चाहिए थी, लेकिन बोर्ड को उन्हें सीमित ओवर की क्रिकेट में कुछ समय और देना चाहिए था।" गौरतलब है कि कुुछ पूर्व खिलाड़ियों ने PCB के इस फैसले का समर्थन भी किया है।

समर्थन

पूर्व कप्तान रमीज़ राजा ने किया PCB के फैसले का समर्थन

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाए जाने के PCB के फैसले का समर्थन किया। रमीज़ का मानना है कि बाबर आज़म को टी-20 में कप्तान बनाना सही फैसला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरफराज का बचाव करने वाले लोगों को हाल के महीनों में उनका खराब फॉर्म स्वीकार करना चाहिए। वहीं इससे पहले पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी बोर्ड के इस फैसले पर सहमति जताई थी।

नए कप्तान

PCB ने अज़हर अली और बाबर आज़म को सौंपी है कमान

गौरतलब है कि PCB ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने के बाद अज़हर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। वहीं बाबर आज़म को टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कमान कौन संभालेगा। सरफराज ही वनडे कप्तान रहेंगे या किसी और को जिम्मेदारी दी जाएगी। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह मिलना भी मुश्किल है।

प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में सरफराज़ की कप्तानी में काफी खराब रहा है पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन

मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद सरफराज़ को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था। सरफराज़ की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2018 में सरफराज़ ने 9 टेस्ट खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 24.07 की औसत से 337 रन बना सके थे, वहीं इस साल सरफराज़ ने दो टेस्ट में 56 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान सरफराज एक शतक भी नहीं लगा सके।

ICC रैंकिंग

टी-20 में सरफराज ने पाकिस्तान को बनाया था दुनिया की नंबर वन टीम

टेस्ट से सरफराज़ को कप्तानी से हटाए जाने की बात समझ में आती है, लेकिन टी-20 में सरफराज़ को कप्तानी से हटाना समझ से परे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सरफराज पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं। साथ ही सरफराज़ की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम दुनिया की नंबर वन टीम बनी थी। इस फॉर्मेट में सरफराज़ ने पाकिस्तान के लिए 37 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें पाकिस्तान को 29 मैचों में जीत मिली है।