भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: कोरोना के चलते खाली स्टेडियम में होंगे अगले दोनों वनडे
कोरोना वायरस के चलते जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है, वहीं वर्तमान समय में चल रही भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ भी इसकी चपेट में आ गई है। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद 15 और 18 मार्च को खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले इन मैचों की टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
खाली स्टेडियम में होंगे सीरीज़ के आखिरी दो मैच- BCCI
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से बातचीत करने के बाद BCCI ने गुरुवार को यह घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के वनडे सीरीज़ के बाकी दो मैच लोगों को इकट्ठा किए बिना खेले जाएंगे जिसमें दर्शक भी शामिल हैं।" रिलीज में आगे यह भी कहा गया कि BCCI कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंत्रालयों के साथ काम कर रही है।
UPCA ने किया कंफर्म, दर्शकों के बिना होगा लखनऊ वनडे
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने बीती शाम को ही यह बात साफ कर दी थी कि लखनऊ में होने वाला वनडे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने भी टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। UPCA सेक्रेटरी युधवीर सिंह ने कहा, "BCCI से बातचीत करने के बाद हमने यह फैसला लिया है कि इस मुकाबले में दर्शकों को नहीं जाने दिया जाएगा।"
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ पर भी पड़ा असर
सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित की जा रही पांच देशों के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का टूर्नामेंट रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के तीसरे लेग के मुकाबलों को पहले पुणे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ट्रांसफर किया गया था। कल दिन में कहा गया था कि इसके बचे हुए मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन रात में इसे स्थगित किए जाने की पुष्टि हो गई।
खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है IPL
भारत की इंटरनेशनल सीरीज़ और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के कार्यक्रमों में हुए बदलावों के बाद अब IPL का आयोजन भी संकट में है। IPL के आयोजकों के पास केवल दो ही विकल्प हैं। पहला यह कि वे इसे रद्द कर दें और दूसरा कि इसे खाली स्टेडियम में कराया जाए। विदेश मंत्रालय IPL को आयोजित नहीं करने की सलाह दे चुका है तो वहीं किरण रिजिजू ने कहीं भी ज़्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं करने की बात कही है।
फुटबॉल की दुनिया पर ऐसा रहा है कोरोना का असर
कोरोना के प्रभाव के चलते इटली और स्पेन की टॉप टियर फुटबॉल लीग्स सेरी-ए और ला-लीगा निलंबित कर दी गई हैं। चैंपियन्स लीग के कुछ मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए गए हैं तो वहीं मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड के बीच होने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। आर्सनल के मैनेजर मिकेल अर्तेता, युवेंट्स डिफेंडर डेनिले रुगानी और लिस्टर सिटी के तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉ़जिटिव होने की पुष्टि हुई है।