पाकिस्तान दौरे के लिए MCC ने घोषित की अपनी टीम, कुमार संगाकारा करेंगे कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। पिछले साल श्रीलंका के बाद इस साल उन्होंने बांग्लादेश को अपने यहां सीरीज़ खेलने के लिए आने के लिए राजी किया। अब क्रिकेट के नियमों का अधिकार रखने वाली मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी पाकिस्तान का दौरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस दौरे पर अपनी टीम का कप्तान कुमार संगाकार को बनाया है।
संगाकारा की कप्तानी में तीन टी-20 खेलेगी MCC की टीम
MCC अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के अलावा घरेलू टी-20 चैंपियन भी शामिल है। PSL की दो टीमों में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान हैं तो वहीं घरेलू टी-20 चैंपियन नॉर्थन की टीम है। MCC ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसकी कप्तानी क्लब के प्रेसीडेंट कुमार संगाकारा को सौंपी गई है। सभी मुकाबले अगले महीने खेले जाने हैं।
MCC की टीम में हैं काउंटी खेलने वाले खिलाड़ी
MCC की टीम में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रवि बोपारा को भी शामिल किया गया है। बोपारा हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते दिखाई दिए थे। बोपारा ने इसी विंटर ने एसेक्स छोड़कर ससेक्स के लिए काउंटी खेलना शुरु किया है। वॉर्विकशायर से तीन खिलाड़ी माइकल बुर्गेस, ओलिवर हैनन-डॉल्बी और विल रोड्स MCC की टीम में शामिल हैं। डॉल्बी और रोड्स ने पिछले साल नवंबर में MCC की टीम के साथ नेपाल का दौरा किया था।
टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी
समरसेट के रॉल्फ वान डर मर्व के अलावा नीदरलैंड के उनके साथी खिलाड़ी फ्रेड क्लासन भी टीम में चुना गया है। वान डर मर्व द हंड्रेड के पहले सीजन में लॉर्ड्स की लंदन स्प्रिट टीम के लिए खेलेंगे। स्कॉटलैंड की जोड़ी माइकल लेआस्क और सफयान शरीफ, लिशेस्टरशायर के आरोन लिली, केंट के इमरान कय्यूम और वूर्शेस्टेशायर के रॉस व्हाइट्ली को टीम में जगह मिली है।
MCC की 12 सदस्यीय टीम
कुमार संगाकार (कप्तान), रवि बोपारा, माइकल बुर्गेस, ओलिवर हैनन-डॉल्बी, फ्रेड क्लासन, माइकल लेआस्क, आरोन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, सफयान शरीफ, रॉल्फ वान डर मर्व, रॉस व्हाइट्ली।
इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए महत्वपूर्ण है MCC का यह दौरा
2009 में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से बड़े देश पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज कर रहे हैं। एक दशक बाद पिछले साल पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है जब श्रीलंका ने वहां टेस्ट सीरीज़ खेली। श्रीलंका टीम पर हमले के बाद से अब तक केवल जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश ने ही पाकिस्तान का दौरा किया है। MCC के इस टूर के बाद से बड़ी टीमें वहां जाने पर विचार कर सकती हैं।