Page Loader
कोरोना वायरस: गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल रोकेगी ICC

कोरोना वायरस: गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल रोकेगी ICC

लेखन Neeraj Pandey
May 19, 2020
12:32 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कमेटी ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए गेंद के चमकाने के लिए लार का उपयोग रोकने का सुझाव दिया है। अनिल कुंबले की अगुवाई में ICC पैनल ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए सर्वसम्मति से गेंद को चमकाने के इस पुराने तरीके को रोकने पर सहमति जताई है। हालांकि, कमेटी ने गेंद चमकाने के लिए पसीने के उपयोग पर कोई रोक नहीं लगाई है।

सुझाव

ICC ने दिए हैं ये सुझाव

आपको बता दें कि कमेटी ने गेंद को चमकाने के लिए किसी भी प्रकार की कृत्रिम चीज के उपयोग को मंजूरी नहीं दी है। मीटिंग में यह भी सुझाव दिया कि आने वाले मैचों में लोकल अंपायर्स का उपयोग किया जाएगा। ऐसा करने से लॉकडाउन के कारण लगी पाबंदियों के बीच इंटरनेशनल यात्रा से बचा जा सकेगा। इसके अलावा यह भी कहा गया कि टीमों को प्रत्येक पारी में एक अतिरिक्त DRS दिया जाए।

बयान

कुंबले ने समझाया इन उपायों का कारण

कुंबले ने कहा, "हम कठिन समय से गुजर रहे हैं और आज दिए गए सुझाव आंतरिक उपाय हैं जिससे हम क्रिकेट की सुरक्षित तरीके से वापसी करा सकें और इसमें शामिल सभी लोगों को सुरक्षित रखते हुए खेल के महत्व को बनाए रखा जा सके।"

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने लगाई है लार के इस्तेमाल पर रोक

इसी महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लार के इस्तेमाल को रोक दिया था। द ऑस्ट्रेलियन इन्स्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (AIS) ने देश में क्रिकेट की शुरुआत को लेकर कई गाइडलाइंस जारी किए थे। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की डार्विन एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में लार के इस्तेमाल को कम करने के लिए वैक्स ऐप्लिकेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लोकल अंपायर

इस तरह की जा सकती है लोकल अंपायर्स की नियुक्ति

होस्ट नेशन के ही दो अंपायर्स को इस्तेमाल करने की अवधारणा सबसे पहले 2002 में आई थी। 1994 से 2001 के बीच एक लोकल और एक न्यूट्रल अंपायर का इस्तेमाल किया जाता था। अंपायरों की नियुक्ति लोकल एलीट और इंटरनेशनल पैनल रेफरी और अपायर्स से ICC के द्वारा किया जाना जारी रखा जाएगा। जिस देश में कोई एलीट पैनल मैच ऑफिशियल नहीं होंगे वहां बेस्ट लोकल इंटरनेशनल पैनल मैच ऑफिशियल की नियुक्ति की जाएगी।

जानकारी

अगले महीने हालिया सुझावों को मिल सकता है अंतिम रूप

बॉल-टेंपरिंग से जुड़े मुद्दों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा दावा किया जा रहा था कि ICC बॉल-टेंपरिंग को वैध कर सकती है। हालिया सुझावों को चीफ एक्सीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में अंतिम रूप दिया जा सकता है।