
क्या रद्द हो जायेगा IPL 2020? मद्रास हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर के बीच 29 मार्च से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आयोजन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल के साथ ही बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली भी IPL पर कोरोना के प्रभाव से इंकार कर रहे हैं।
हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट में IPL का आयोजन नहीं कराने के लिए एक याचिका दायर की गई है।
याचिकाकर्ता
अलेक्स बेंजिगर ने दायर की याचिका
पेशे से वकील जी. अलेक्स बेंजिगर ने IPL के आयोजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने की गुहार लगाते हुए एक याचिका दायर की है।
जानकारी के अनुसार वह कल दो न्यायधीशों की पीठ के समक्ष प्रस्तुत होंगे और अपनी बात रखेंगे।
अलेक्स ने याचिका दायर करने के पीछे कोरोना से पड़ने वाले प्रभावों और WHO द्वारा कही गई बातों को मुख्य कारण बताया है।
पटेल और गांगुली
आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं पटेल और गांगुली
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि वह IPL के आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं और कोरोना पर निगाह बनाए हुए हैं।
BCCI अध्यक्ष गांगुली ने कहा था, "हम IPL के आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं और भारत में इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
इसके बाद गांगुली ने एक और बयान में कहा था कि वे डॉक्टर्स द्वारा बताए गए चीजों पर गौर करेंगे ताकि कोरोना से बचा जा सके।
इटली
कोरोना के चलते इटली में निलंबित हो चुके हैं सारे स्पोर्ट्स इवेंट
चीन के बाद अब कोरोना का सबसे ज़्यादा असर इटली मेें देखा जा रहा है। इटली में 10,000 से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हैं तो वहीं 500 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना के प्रभाव के चलते इटली की टॉप टियर फुटबॉल लीग सेरी ए के कुछ मुकाबले दर्शकों के बिना खेले गए थे।
बीते मंगलवार को सेरी-ए समेत सभी स्पोर्ट्स इवेंट पर इटली में रोक लगा दी गई है।
कोरोना का असर
स्पेन और इंग्लैंड में भी दिख रहा है कोरोना का असर
स्पेन में खेली जाने वाली टॉप टियर फुटबॉल ला-लीगा के मैचों को दर्शकों के बिना कराया जा रहा है।
इंग्लिश टॉप टियर प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी और आर्सनल के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो चुका है।
चैंपियन्स लीग के कई मुकाबले भी दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। कोरोना के चलते खेलों पर लगातार प्रभाव पड़ रहा है।
फुटबॉल के अलावा बैडमिंटन, टेनिस, रग्बी, बेसबॉल, साइकिलिंग और फॉर्मूला वन के भी टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं।
भारत
भारत में लगातार हो रहा है खेलों का आयोजन
दुनियाभर में कोरोना के चलते खेलों के आयोजन को रोका जा रहा है, लेकिन भारत में खेल लगातार चल रहे हैं।
इंडियन सुपर लीग और आई-लीग के साथ ही रोड सेफ्टी सीरीज़ के रूप में संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स दोबारा मैदान में उतरे हैं।
कल से भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ शुरु करेगी।
भारत में अब तक कोरोना के 50 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं।