Page Loader
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले बोले पाक कप्तान बाबर आज़म, कोहली-विलियमसन की तरह करना चाहता हूं नेतृत्व

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले बोले पाक कप्तान बाबर आज़म, कोहली-विलियमसन की तरह करना चाहता हूं नेतृत्व

Oct 26, 2019
07:44 pm

क्या है खबर?

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म को टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी है। बोर्ड के इस फैसले के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों का मानना था कि इससे बाबर की बल्लेबाज़ी में फर्क पड़ेगा। हालांकि, इस मामले में बाबर की सोच पूरी तरह से अलग है और उनका कहना है कि वह कप्तानी के चैलेंज से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज खेलनी है।

प्रदर्शन

क्रिकेट के खेल में उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं- बाबर

ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले बाबर ने कहा, "श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ तीन मैचों में मेरे खराब प्रदर्शन पर लोगों ने मुझे जज किया। लोगों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि उप-कप्तान होने के नाते मैं प्रदर्शन नहीं कर पाया। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, सभी जानते हैं कि क्रिकेट के खेल में उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं।" बता दें कि बाबर आज़म को सरफराज अहमद की जगह टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

फॉलो

कोहली और विलियमसन को फॉलो करना चाहते हैं बाबर आज़म

25 वर्षीय बाबर ने कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी पर कप्तानी का बिल्कुल भी दबाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही वह इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अनुसरण करना चाहते हैं। बाबर ने कहा, "मैं अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कार्यरत हूँ। वर्तमान में दिग्गज कप्तान केन विलियम्सन और विराट कोहली का अनुसरण भी करूँगा, जिससे मुझे खुद के साथ टीम को लेकर चलने और जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।"

बयान

कप्तानी से मेरे खेल में कोई बदलाव नहीं आएगा- बाबर

इसके आगे बाबर ने कहा, "मैं हर मैच में अपना 120 प्रतिशत देता हूँ। मुझे नहीं लगता वहाँ कप्तानी का कोई अतिरिक्त दबाव रहेगा। मैं ऐसे ही खेलना जारी रखूँगा, जैसे खेलता आ रहा हूँ। कप्तानी से मेरे खेल में कोई बदलाव नहीं आएगा।"

रैंकिंग

टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं बाबर आज़म

बाबर आज़म मौजूदा ICC टी-20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नंबर वन पर स्थित हैं। बाबर आज़म के नाम इस फॉर्मेट में के 33 मैचों में 49.61 की औसत से 1,290 रन हैं। हालांकि, पहले टी-20 में उनका औसत 50 से ज्यादा का था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में वह क्रमश: 13, 3 और 27 रन ही बना सके थे। इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा

3 नवंबर से शुरु होगा पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा

बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (सिडनी) दूसरा टी-20- 5 नवंबर (कैनबरा) तीसरा टी-20- 8 नवंबर (पर्थ) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 21-25 नवंबर (ब्रिस्बेन) दूसरा टेस्ट- 29 नवंबर से 3 दिसंबर (एडिलेड)