अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंडर-19 विश्व कप अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। 50 ओवर के विश्व कप में भारत की सीनियर टीम पाकिस्तान टीम से कभी नहीं हारी है, लेकिन अंडर-19 विश्व कप में ऐसा नहीं है। यहां भारत को चार में जीत तो पांच मैचों में हार मिली है। एक नजर डालते हैं अंडर-19 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके सभी मुकाबलों पर।
1988 में पाकिस्तान तो 1998 में जीता भारत
1988 में पहली बार दोनों टीमें यूथ विश्व कप में भिड़ी थीं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 50 ओवर में 194 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 126 के स्कोर पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 68 रनों से मुकाबला जीत लिया। 1998 में डरबन में दोनों टीमें फिर आमने-सामने हुईं जिसमें पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 पर ढेर हुआ। जवाब में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
2002 और 2004 में जीता पाकिस्तान
2002 में पार्थिव पटेल की अगुवाई में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन ही बना सका। जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई, लेकिन उन्होंने दो विकेट से जीत हासिल करने में सफलता पाई। 2004 में भारत की टीम में रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन वे 169 पर ही सिमट गए। पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिलाफ तीसरी जीत हासिल की।
2006 और 2010 में भी जीता पाकिस्तान
2006 में दोनों टीमों की भिड़ंत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हुई। पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान को 109 पर ढेर किया। हालांकि, अनवर अली ने पांच विकेट लेते हुए भारत को 71 पर समेट दिया और पाकिस्तान को खिताब जिताया। 2010 अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत 23 ओवरों में 114 पर सिमट गया। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में दो विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
पिछले तीन मुकाबलों में भारत ने हासिल की है जीत
2012 में क्वार्टर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 136 के स्कोर पर समेट दिया, लेकिन उन्हें भी कड़े मुकाबले में एक ही विकेट से जीत मिली। 2014 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 262 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दीपक हूडा के पांच विकेटों के सामने पाकिस्तान 222 पर सिमट गया। 2018 के सेमीफाइनल में भारत ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 272 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान 69 पर ही सिमट गया।