
सरफराज अहमद को लेकर PCB ने किया था ट्वीट, अब मांगी माफी
क्या है खबर?
शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद को टेस्ट और अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 टीम से तत्काल प्रभाव से कप्तानी से हटा दिया।
PCB ने पूर्व वनडे कप्तान अज़हर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है। वहीं बाबर आज़म को टी-20 टीम का कप्तान बनाया है।
इस फैसले के बाद PCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर अब उसने सावर्जनिक तौर पर माफी मांगी है।
जानिए क्या है पूरी खबर।
कारण
जानिए PCB ने क्यों मांगी माफी
दरअसल, PCB ने सरफराज को कप्तानी से हटाने के तुरंत बाद ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेटर अभ्यास सत्र के दौरान डांस करते दिख रहे थे।
इसके बाद PCB को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उससे पहले ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
वीडियो के वायरल होने के बाद ही PCB ने अपने पोस्ट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।
ट्विटर पोस्ट
सरफराज को कप्तानी से हटाने के बाद PCB ने किया था ये ट्वीट
Here is @TheRealPCB tweet moments after Sarfaraz was sacked. Classy. (Background score courtesy my one-year old) pic.twitter.com/QuCqxQTDXJ
— Osman Samiuddin (@OsmanSamiuddin) October 18, 2019
माफी
PCB ने अपने ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी
PCB ने माफी मांगते हुए लिखा, "PCB इस पोस्ट के लिए माफी मांगता है, इस वीडियो की टाइमिंग गलत रही। टी-20 विश्व कप के प्रमोशनल अभियान के तहत इस वीडियो को लगाया जाना पहले से तय था, लेकिन इसकी टाइमिंग गलत हुई।"
उन्होंने आगे लिखा, "टी-20 विश्व कप को एक साल बचा है और उस अभियान के तहत इस वीडियो को लगाया जाना था। कप्तानी की घोषणा के तुरंत बाद इस वीडियो के लगाए जाने का PCB को खेद है।"
बयान
पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही- सरफराज
सरफराज ने टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कहा, "पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं अपने सभी साथियों, कोच और सेलेक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही अज़हर अली और बाबर आज़म को मेरी शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि वे इसी तरह तरक्की करेंगे।"
बता दें कि सरफराज को औपचारिक तौर पर 2016 में टी-20 और 2017 में वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
प्रदर्शन
सरफराज़ की कप्तानी में काफी खराब रहा है पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन
मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद सरफराज़ को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था। सरफराज़ की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
2018 में सरफराज़ ने 9 टेस्ट खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 24.07 की औसत से 337 रन बना सके थे, वहीं इस साल सरफराज़ ने दो टेस्ट में 56 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान सरफराज एक शतक भी नहीं लगा सके।
ICC रैंकिंग
टी-20 में सरफराज ने पाकिस्तान को बनाया था दुनिया की नंबर वन टीम
टेस्ट से सरफराज़ को कप्तानी से हटाए जाने की बात समझ में आती है, लेकिन टी-20 में सरफराज़ को कप्तानी से हटाना समझ से परे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सरफराज पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं। साथ ही सरफराज़ की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम दुनिया की नंबर वन टीम बनी थी।
इस फॉर्मेट में सरफराज़ ने पाकिस्तान के लिए 37 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें पाकिस्तान को 29 मैचों में जीत मिली है।