ट्रेनर के सामने कपड़े उतारकर बोले अकमल- बताओ कहां है मोटापा; हो सकती है कार्यवाही
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लगातार बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल मुसीबत में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट के दौरान उन्होंने एक ट्रेनर के साथ अभद्रता की। बताया जा रहा है कि फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अकमल ने ट्रेनर के साथ गलत व्यवहार किया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सकता है। आइए जानें पूरी खबर।
कपड़े उतारकर बोले अकमल, 'कहां है चर्बी'
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अकमल ने अपना आपा खो दिया और ट्रेनर के सामने अपने कपड़े उतार दिए। अकमल ने ट्रेनर को अपना शरीर दिखाते हुए पूछा कि बताइए उनके शरीर में चर्बी कहां है। इस मामले के बाद PCB सख्त रवैया अपना सकती है और अकमल को पाकिस्तान के अगले घरेेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से बैन भी किया जा सकता है।
अकमल भाईयों के लिए लंबे समय से समस्या रही है फिटनेस
यह पहला मामला नहीं है कि अकमल फिटनेस के लिए मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। अकमल और उनके भाई कामरान अकमल दोनों के लिए फिटनेस लंबे समय से मुसीबत का सबब रहा है। पुराने कोच मिकी ऑर्थर के समय में भी उमर अकमल को फिटनेस के कारण ही PCB की कार्यवाही का सामना करना पड़ा था। कामरान अकमल तो काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम में नहीं आ सके हैं।
गलतफ़हमी का है पूरा मामला- कामरान अकमल
दो फिटनेस टेस्ट छोड़ने के बाद तीसरे में हिस्सा लेने वाले कामरान अकमल खुद फिटनेस टेस्ट के सभी प्रारूपों में फेल हो गए। हालांकि, उनका कहना है कि उमर अकमल की घटना केवल गलतफ़हमी की बात है।
फिटनेस को लेकर काफी सख्त हैं कोच मिस्बाह उल हक
2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे थे। पाकिस्तान का हेड कोच बनने के बाद मिस्बाह उल हक ने सबसे पहले फिटनेस पर ही काम करना शुरु किया। उन्होंने खिलाड़ियों के खाने-पीने को लेकर भी सख्त कदम उठाए हैं। इसके अलावा PCB ने फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों की सैलरी काटने का भी निर्णय लिया है। घरेलू क्रिकेट में भी समय-समय पर फिटनेस टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
भविष्य का खिलाड़ी माने जा रहे थे उमर अकमल
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले उमर अकमल को पाकिस्तान की बल्लेबाजी का भविष्य माना जा रहा था 2009 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले उमर अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,003, वनडे में 3,194 और टी-20 में 1,690 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 20 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम आठ अर्धशतक के अलावा टेस्ट में एक शतक छह अर्धशतक हैं।