बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच का बड़ा बयान, कहा- मोर्तजा को अब संन्यास ले लेना चाहिए
पूर्व बांग्लादेशी कप्तान और बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मशरफे मोर्तजा का करियर काफी बेहतरीन रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से 36 वर्षीय मोर्तजा का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। दिसंबर 2018 से ही लोग उनसे संन्यास लेने को बोल रहे हैं, लेकिन मोर्तजा ने अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं। अब बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन ने भी मोर्तजा को संन्यास लेने की सलाह दी है।
अनुभव बांटने के लिए मोर्तजा का मैदान में रहना जरूरी नहीं- गिब्सन
जनवरी में बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच बनने वाले गिब्सन ने कहा कि अब मोर्तजा को संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने बंगाली डेली Prothom Alo से कहा, "मेरे ख्याल से यदि रसेल भविष्य के लिए टीम तैयार करना चाहेंगे तो मुझे नहीं पता कि मोर्तजा का इसमें क्या रोल होगा। मुझे लगता है कि उनके लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें अपना अनुभव बांटने के लिए मैदान में रहना जरूरी है।"
पिछले पांच साल में मोर्तजा ने मिस किए हैं केवल पांच मैच
फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ होम सीरीज़ के दौरान मोर्तजा ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी। फिलहाल मोर्तजा केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी कोचिंग स्टॉफ ने उनसे संन्यास लेने के बारे में कहा है। करियर के शुरुआती 10 सालों में चोट के कारण कई मैच मिस करने वाले मोर्तजा ने पिछले पांच साल में केवल पांच वनडे मिस किए हैं जिसमें दो ओवर रेट सस्पेंशन के रूप में आए थे।
2023 विश्वकप के लिए तैयार करनी होगी टीम- गिब्सन
गिब्सन ने कहा कि 2023 विश्वकप को देखते हुए हर कोई अपनी टीम तैयार करना चाहेगा और ऐसे में बांग्लादेश को भी युवा तेज गेंदबाजों को मौका देना होगा। उन्होंने कहा, "युवा हसन महमूद ने मुझे काफी प्रभावित किया है। उनके पास टॉप बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है। तकसीन अहमद भी फिट हो चुके हैं और वह टीम में आने के लिए बेकरार हैं।" गिब्सन ने कहा कि फिलहाल बांग्लादेश के पास कई युवा टैलेंटेड गेंदबाज हैं।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मोर्तजा
2001 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले मोर्तजा ने अपने दो दशक के करियर में 218 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2009 में आखिरी टेस्ट और 2017 में आखिरी टी-20 खेलने वाले मोर्तजा ने 36 टेस्ट में 78 और 54 टी-20 में 42 विकेट लिए हैं। मोर्तजा अपने करियर में कई बार सर्जरी से गुजर चुके हैं।