कभी करते थे सहवाग के साथ ओपनिंग, आज लगा रहे हैं ओलंपिक मेडल पर निशाना
क्या है खबर?
भारत में टैलेंटेड क्रिकेटर्स की भरमार है, लेकिन भारतीय टीम तक पहुंचने में सफलता बेहद कम ही लोगों को मिलती है।
उत्तर प्रदेश के लिए ऐसे ही एक क्रिकेटर थे मेराज़ अहमद खान, जिनके पास टैलेंट भी खूब था और उनका केवल एक ही लक्ष्य था कि उन्हें भारत के लिए खेलना है।
वीरेन्द्र सहवाग के साथ खेल चुका यह खिलाड़ी भारत के लिए खेल तो रहा है, लेकिन क्रिकेट नहीं बल्कि किसी अन्य खेल में।
उत्तर प्रदेश
अंडर-19 क्रिकेट तक उत्तर प्रदेश के कप्तान रह चुके हैं मेराज़
मेराज़ को बचपन में क्रिकेट से काफी लगाव था और वह एक आक्रामक बल्लेबाज थे।
उन्होंने अंडर-16 और अंडर-19 में उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि क्रिकेट में करियर बनाना आसान नहीं होगा।
जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ने के दौरान वीरेन्द्र सहवाग उनके जूनियर थे और दोनों ने पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाफ मैच में अपने कॉलेज के लिए साथ बल्लेबाजी की थी।
शूटिंग
शुरु से रहा है शूटिंग से रिश्ता
भले ही मेराज़ का पहला प्यार क्रिकेट है, लेकिन शूटिंग से उनका वास्ता बचपन से ही रहा है क्योंकि उनके पिता नेशनल लेवल के ट्रैप शूटर थे।
हालांकि, घर के बिजनेस को संभालने के लिए उनके पिता को शूटिंग छोड़नी पड़ी थी।
मेराज़ कॉलेज के दिनों में वीकेंड पर शूटिंग किया करते थे और फिर जब उन्हें लगा कि वह क्रिकेट में आगे नहीं जा सकते तो उन्होंने इसे ही अपना करियर बना लिया।
आरोप
मेराज़ पर लगा था अवैध शिकार का आरोप
मेराज़ पर उनके गृह जनपद बुलंदशहर में जानवरों का अवैध शिकार करने का आरोप लगा था।
मामला अदालत में जाने पर सबूत के अभाव में वह आरोपों से मुक्त हो गए थे और अदालत ने माना था कि पेश किए गए फोटो से छेड़छाड़ की गई थी।
हालांकि, इस मामले की वजह से उनका ध्यान भंग हुआ और वह 2012 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने से चूक गए थे।
उपलब्धियां
बेहद शानदार रहा है मेराज़ का शूटिंग करियर
सितंबर 2015 में उन्होंने शॉटगन स्कीट इवेंट में 2016 ओलंपिक कोटा हासिल किया था और इस कैटेगिरी में कोटा हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने थे।
वह विश्वकप टाइटल और ओलंपिक कोटा एक समय पर रखने वाले पहले और इकलौते भारतीय भी हैं।
उन्होंने चार एशियन चैंपियनशिप और 20 से ज्यादा नेशनल चैंपियनशिप मेडल्स जीते हैं।
मेराज़़ ने अगले साल जापान में होने वाले ओलंपिक के लिए भी कोटा हासिल किया है।