जन्मदिन विशेष: 48वां जन्मदिन मना रहे मुरलीधरन के नाम हैं ये बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
विश्व क्रिकेट में यदि सुपरस्टार्स की बात होती है तो अक्सर डॉन ब्रेडमैन या फिर सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों की बात होती है। हालांकि, श्रीलंका की कैंडी नमक जगह पर 17 अप्रैल, 1972 को जन्मे मुथैय्या मुरलीधरन जैसे गेंदबाज ने अपने करियर में जो कीर्तिमान हासिल किए हैं उसको देखते हुए उनका कद काफी ऊंचा है। मुरलीधरन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम एक नजर डालते हैं मुरलीधरन द्वारा क्रिकेट में बनाए गए कुछ अदभुत रिकॉर्ड्स पर।
मुरलीधरन ने हासिल किए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट
1990 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मुरली ने 133 टेस्ट मैचों में 800 और 350 वनडे मैचों में 534 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 1,347 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
मुरली के नाम हैं ये टेस्ट रिकॉर्ड्स
मुरली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 67 बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज़्यादा 22 बार टेस्ट में 10 या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में सबसे तेज 350, 400, 450, 500, 550, 600, 650, 700, 750 और 800 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लगातार चार टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा दो बार किया है।
सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ 50 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज
मुरली टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। वह सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ 50 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भी हैं। वह सबसे ज़्यादा पांच देशों के खिलाफ एक पारी में सात विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वह टेस्ट में सबसे ज़्यादा 11 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड हासिल कर चुके हैं।
घर में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मुरली
मुरली टेस्ट क्रिकेट में तीन अलग-अलग मैदानों में 100 से ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में 75 या उससे ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा तीन बार करने वाले भी वह इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 44,039 और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 63,132 गेंदें फेंकी हैं। अपने घर में वह सबसे ज़्यादा 493 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।