इन भारतीय गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर लिया है विकेट
हर क्रिकेटर के लिए वैसे तो उसके करियर का हर मुकाबला यादगार होता है, लेकिन डेब्यू मैच की फीलिंग सबसे जुदा होती है। डेब्यू मैच में विकेट लेना इसे और यादगार बनाता है, लेकिन यदि इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली गेंद पर ही गेंदबाज को विकेट मिल जाए तो फिर क्या ही कहना। एक नजर डालते हैं उन भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने क्रिकेट के किसी फॉर्मेट की डेब्यू गेंद पर विकेट हासिल किया है।
टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले इकलौते भारतीय
बाएं हाथ के स्पिनर निलेश कुलकर्णी ने अगस्त 1997 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली गेंद पर उन्होंने मार्वन अटापट्टू को आउट किया और यह कारनामा करने वाले उस समय विश्व के 15वें गेंदबाज बने। भारत के लिए तीन टेस्ट और 10 वनडे खेलने वाले कुलकर्णी आज भी टेस्ट की अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।
टी-20 की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने 01 दिसंबर, 2006 को टी-20 फॉर्मेट की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए इकलौते टी-20 में अगरकर छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने हर्श गिब्स को अपने ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। अगरकर टी-20 की अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं।
वनडे की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय
बाएं हाथ के बल्लेबाज सदागोप्पन रमेश ने अपना वनडे डेब्यू तो मार्च 1999 में ही कर लिया था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने का मौका सितंबर 1999 में मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में रमेश ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर निक्सन मैक्लीन का विकेट लिया। भारत के लिए 19 टेस्ट और 24 वनडे खेलने वाले रमेश का यह इकलौता इंटरनेशनल विकेट भी है। उन्होंने टेस्ट में 1,367 और वनडे में 646 रन बनाए हैं।
विश्वकप में ओझा ने किया दमदार डेब्यू
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 2009 टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने टी-20 क्रिकेट की अपनी पहली गेंद पर ही शाकिब अल हसन का विकेट लिया और फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जुनैद सिद्दकी को आउट किया। ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट में 113, 18 वनडे में 21 और छह टी-20 में 10 विकेट हासिल किए हैं।
भुवनेश्वर ने किया था वनडे क्रिकेट का दमदार आगाज
30 दिसंबर, 2012 को भुवनेश्वर कुमार ने अपना वनडे डेब्यू किया था और पहले ओवर में ही स्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया था। भुवनेश्वर की पहली गेंद को मोहम्मद हफीज समझ नहीं सके और गेंद स्विंग होती हुई उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। उस मुकाबले में भुवी ने नौ ओवरों में तीन मेडन सहित केवल 27 रन खर्च किए थे और दो विकेट अपने नाम किए थे।
कोहली भी हैं इस लिस्ट में शामिल
वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की थी। उनकी पहली गेंद वाइड थी जिस पर धोनी ने केविन पीटरसन को स्टंपिंग आउट किया था।