
समाप्त हुआ ब्राज़ील शूटिंग वर्ल्ड कप, भारत ने इस साल अब तक जीते 16 गोल्ड मेडल
क्या है खबर?
भारत के राइफल और पिस्टल शूटर्स ने 2018 तक पिछले 33 सालों में मात्र 12 वर्ल्ड कप गोल्ड जीते थे।
हालांकि, इस साल भारतीय शूटर्स ने 16 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं जो कि काफी गर्व की बात है।
4-एडिशन वर्ल्ड कप सीरीज में कुल 22 मेडल्स जीतने वाली भारतीय टीम ने इस साल के हर वर्ल्ड कप में पहला स्थान हासिल किया है।
हाल ही में समाप्त हुई ब्राज़ील वर्ल्ड कप में भारत ने कुल 9 मेडल्स जीते थे।
2020 ओलंपिक
मेडल्स की बदौलत जीता ओलंपिक में 9 सीट
भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए 9 सीट्स हासिल कर ली हैं।
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए सीट्स हासिल किए हैं, लेकिन ओलंपिक में कौन जाएगा यह साफ नहीं है।
दरअसल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया करेगी।
मिक्स्ड इवेंट
पहली बार आए मिक्स्ड इवेंट में भारत ने किया कमाल
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) ने पिछले साल ही मिक्स्ड इवेंट को शामिल करने का फैसला लिया था।
भारत ने पहली बार शामिल हुए इस इवेंट में खूब धमाल मचाया और फरवरी में पहले वर्ल्ड कप में ही गोल्ड जीता।
सौरभ गुप्ता और मनु भाकर की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में अब तक 4 गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
वर्ल्ड कप
लगातार बढ़ी भारत के मेडल्स की संख्या
भारत, बीजिंग, जर्मनी और ब्राज़ील में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भारत के मेडल्स की संख्या लगातार बढ़ी।
दिल्ली और बीजिंग में हुए पहले वर्ल्ड कप में भारत ने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते थे।
जर्मनी में हुए तीसरे वर्ल्ड कप में भारत ने पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किया।
ब्राज़ील में इसी हफ्ते खत्म हुए वर्ल्ड कप में भारत ने कुल नौ मेडल जीते जिसमें 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं।