ट्विटर पर आपस में भिड़े पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया और बल्लेबाज फैसल इकबाल
पूर्व पाकिस्तानी लेेग-स्पिनर दानिश कनेरिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लगातार वह अपने पुराने दिनों को लेकर बात करते हैं कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ उनकी बहस भी हो चुकी है। ऐसे ही एक मामले में उनकी बहस फैसल इकबाल के साथ हुई, जिसके जवाब में इकबाल ने कनेरिया पर पैसों की भूख के लिए अपनी आत्मा बेचने का आरोप लगाया। आइए जानें पूरा मामला।
इस तरह शुरु हुई थी बहस
ट्विटर पर एक वीडियो पर इकबाल ने टिप्पणी की जिसमें ब्रायन लारा ने कनेरिया को लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया था। इकबाल ने कहा, "12वें खिलाड़ी के रूप में मैं वह मैच देख रहा था। निश्चित रूप से कनेरिया ने स्लेजिंग करके बड़ी बेवकूफी की थी और बाद में खुद डर गए थे।" इसके जवाब में कनेरिया ने कहा था, "देखिए कौन क्रिकेट के बारे में बात कर रहा है। पहले अपने आंकड़े देखो।"
पैसों के लिए बेंच दी अपनी आत्मा- इकबाल
इकबाल ने इसके बाद कहा कि मैच-फिक्सिंग में शामिल होने के बावजूद कनेरिया अब धर्म की आड़ में झूठी सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इकबाल ने अपने ट्वीट में कहा, "दिन-रात धर्म की आड़ में सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे झूठे और फिक्सर से तो मैं अच्छा ही हूं। मैंने गर्व के साथ पाकिस्तान की जर्सी पहनी और उसने पैसों की भूख में अपनी आत्मा बेच दी।"
इकबाल के कमेंट पर कनेरिया का जवाब
इकबाल ने कनेरिया पर जो फिक्सिंग के आरोप लगाए उसके जवाब में कनेरिया ने करारा जवाब दिया है। कनेरिया ने लिखा, "मैंने कभी पैसों के लिए अपने देश को नहीं बेचा। ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने देश को बेचा है और उन्हें आज भी टीम में स्वागत किया जा रहा है। क्या तुम उनके बारे में बात करोगे? खैर सबको पता है कि तुमने कैसे क्रिकेट खेला।"
यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं कनेरिया
पिछले साल दिसंबर में शोएब अख्तर ने एक वीडियो में कहा था कि कनेरिया के साथ हिंदू होने के कारण काफी भेदभाव हुआ था। इसके जवाब में कनेरिया ने भी अपनी हामी भरी थी। हालांकि, कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस बात को सिरे से खारिज किया था। इसके बाद से ही कनेरिया लगातार यूट्यूब वीडियो में पुरानी बातों का खुलासा करने लगे और उनके वीडियो वायरस होने लगे।
फिक्सिंग में फंसे कनेरिया ने किए कई बड़े खुलासे
कनेरिया को सट्टेबाज से पैसे लेने और एक साथी खिलाड़ी को उससे मिलाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आजीवन बैन किया था। इसके बाद से कनेरिया को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का भी सहारा नहीं मिला और वह गुमनामी में रहने लगे। उन्होंने अपने एक वीडियो में यह भी दावा किया था कि PCB के कई अधिकारियों का सट्टेबाजों से अच्छा संपर्क है और सट्टेबाज टीम के डिनर में भी शामिल हो चुके हैं।
ऐसा रहा है कनेरिया और इकबाल का करियर
2000 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इकबाल ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट में 1,124 और 18 वनडे में 314 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक तो वहीं वनडे में एकमात्र शतक लगाया है। कनेरिया ने भी 2000 में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 61 टेस्ट में 261 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 19 वनडे में 15 विकेट भी लिए हैं।