2020 टोक्यो ओलंपिक: ये खेल और ये खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को मेडल
हर एथलीट का सपना होता है कि वे बड़े से बड़े इवेंट में मेडल जीतें और अपने देश का नाम रोशन करें। एथलीट्स के लिए ओलंपिक से बड़ा प्लेटफॉर्म और कोई नहीं हो सकता है क्योंकि इसमें हिस्सा लेने के लिए उन्हें 4 साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। भारतीय एथलीट्स से हमेशा ओलंपिक में कमाल की उम्मीद रहती है। इसी कड़ी में एक नजर उन भारतीय एथलीट्स और खेलों पर जो 2020 ओलंपिक में मेडल जीत सकते हैं।
भारतीय हॉकी टीम से हैं काफी उम्मीदें
कुछ सालों पहले तक लग रहा था कि भारत में हॉकी मर रही है, लेकिन हालिया समय में हमने हॉकी में अच्छी वापसी की है। 2016 ओलंपिक में भारत ने 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले साल हॉकी विश्व कप भारत में हुआ था। भले ही विश्व कप में भारतीय टीम ज़्यादा आगे नहीं जा सकी, लेकिन उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि 2020 ओलंपिक में उनसे मेडल की उम्मीद की जा सकती है।
कुश्ती से हमेशा रहती हैं उम्मीदें
ओलंपिक में भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद कुश्ती ही रहती है। भारत को सबसे पहला ओलंपिक मेडल भी कुश्ती में ही मिला था। 2008 से लेकर 2016 तक भारत को सुशील कुमार (ब्रॉन्ज और सिल्वर), योगेश्वर दत्त (ब्रॉन्ज) और साक्षी मलिक (ब्रॉन्ज) ने कुश्ती में मेडल दिलाए हैं। इस बार भारत के लिए बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट सबसे बड़ी उम्मीद होंगे तो वहीं साक्षी से भी एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
थापा खत्म करेंगे बॉक्सिंग मेडल का सूखा?
भारत को मेंस बॉक्सिंग में अपना पहला और आखिरी मेडल 2008 में मिला था जब विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रचा था। शिवा थापा ने 2012 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके खुद को ओलंपिक में जाने वाला सबसे युवा भारतीय बॉक्सर बनाया था। भले ही थापा 2012 और 2016 दोनों ओलंपिक में पहले राउंड से बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार उनसे मेेडल की काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं।
भारतीय शूटर्स फिर रचेंगे इतिहास?
शूटिंग में भारत को राज्यवर्धन सिंह राठौर, गगन नारंग, अभिनव बिंद्रा और विजय कुमार मेडल्स जिता चुके हैं। 2004 से 2012 तक लगातार भारत ने शूटिंग में मेडल हासिल किए और 2020 में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने पिछले चार महीने में 3 शूटिंग वर्ल्ड कप गोल्ड जीते हैं। शूटिंग की पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और उनसे मेडल्स की उम्मीदें सबसे ज़्यादा होंगी।
अन्य खेल और खिलाड़ी जिनसे होंगी उम्मीदें
2016 ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतकर 2020 ओलंपिक के लिए उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं। 2000 में पहला और आखिरी भारोत्तोलन मेडल जीतने के बाद इस बार भारत को मीराबाई चानू से कर्णम मल्लेश्वरी के ऐतिहासिक प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीदें हैं। जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और महान महिला बॉक्सर मैरी कॉम से भी मेडल की उम्मीद लगाई जा सकती है।