2011 विश्वकप सेमीफाइनल में सचिन को नॉटआउट दिए जाने से अब तक आहत हैं अजमल
क्या है खबर?
2011 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं।
इस मुकाबले में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि, 23 के स्कोर पर सचिन को सईद अजमल की गेंद पर पगबाधा करार दिया गया था, लेकिन रीव्यू लेकर वह बच गए थे।
अजमल का कहना है कि उन्हें नॉटआउट करार दिए जाने से वह आज भी आहत हैं।
बयान
100 प्रतिशत भरोसा था कि आउट हैं सचिन- अजमल
उस घटना को याद करते हुए 42 वर्षीय अजमल ने एक टेलीविजन चैनल पर कहा कि सचिन विकेट के सामने थे और 100 प्रतिशत भरोसा था कि वह आउट हैं।
उन्होंने आगे कहा, "शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, कामरान और अन्य खिलाडियों ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि वह आउट हैं। मुझे टेस्ट क्रिकेट में सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला तो मुझे वनडे में जब भी मौका मिला मैंने अच्छा करने की कोशिश की।"
थर्ड अंपायर
आज भी परेशान करता है तीसरे अंपायर का निर्णय- अजमल
35 टेस्ट में 178 विकेट लेने वाले अजमल ने आगे कहा कि तेंदुलकर के 85 रन काफी महत्वपूर्ण थे और उन्हें सेमीफाइनल हारने का दुख हुआ।
उन्होंने कहा, "आज भी तीसरे अंपायर का निर्णय मुझे परेशान करता है। शायद उस दिन भाग्य उनके साथ था और वह इतनी बेहतरीन पारी खेलने में सफल रहे थे।"
अजमल ने 113 वनडे में 183 और 64 टी-20 में 85 विकेट भी लिए हैं।
प्रतिक्रिया
दोबारा देखता तो भी सचिन को आउट ही देता- इयान गोल्ड
हाल ही में बीबीसी 5 लाइव स्पोर्ट्स से बातचीत में सचिन को आउट देने वाले अंपयार इयान गोल्ड ने कहा था कि यदि उन्हें दोबारा मौका दिया जाता तब भी वह सचिन को आउट ही देते।
उन्होंने कहा, "जब मैंने उन्हें मोहाली में आउट दिया तो मुझे लग रहा था कि वह आउट हैं। यदि मैं इसे दोबारा देखूंगा तो भी मैं उन्हें आउट ही दूंगा। थर्ड अंपायर ने मुझे अपना फैसला बदलने का सुझाव दिया।"
आरोप
पाकिस्तानी होने के कारण लगा था मेरी गेंदबाजी पर बैन- अजमल
2014 में दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के बाद ICC ने अजमल को बैन कर दिया था और उस पर हाल ही में अजमल ने कहा था कि पाकिस्तानी होने के कारण उन पर यह बैन लगाया गया था।
उन्होंने कहा, "जब मुरलीधरन ने क्रिकेट छोडा तो ICC ने सोचा कि अजमल पाकिस्तान का है और वे हमारे निर्णय के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते हैं।"
लेखा-जोखा
ऐसा रहा था 2011 विश्वकप का सेमीफाइनल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26वें ओवर तक 141 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
सचिन तेंदुलकर (85) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह भी 187 के स्कोर पर आउट हो गए।
भारत ने किसी तरह 50 ओवरों मेें 260 का स्कोर खड़ा किया था। अजमल ने दो विकेट हासिल किए थे।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 231 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत के लिए जहीर, मुनफ, नेहरा, हरभजन और युवराज सभी ने 2-2 विकेट लिए।