दिल्ली के चीफ सेलेक्टर अमित भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटर पर DDCA लगाएगी आजीवन बैन
दिल्ली क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर और भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अमित भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटरों पर DDCA ने आजीवन प्रतिबंध लगाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने भंडारी के कुछ खास खिलाड़ियों को चुनने का दबाव संबंधी शिकायतों की जांच करने को भी कहा है। आपको बता दें कि भंडारी पर हमला करने के मामले में अंडर-23 क्रिकेटर अनुज डेढा और उनके भाई नरेश को DDCA आजीवन बैन करेगा।
मैं वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलाह से सहमत हूं- रजत शर्मा
TOI से बातचीत में रजत शर्मा ने कहा, "मैं सहवाग और गंभीर की सलाह से सहमत हूं और हम अनुज पर आजीवन प्रतिबंध लगाएंगे।" आगे उन्होंने कहा, "इस मामलें की विस्तृत जांच होनी चाहिए। मैंने उन शिकायतों पर भी जांच के आदेश दिए हैं जिनमें कहा गया था कि सेलेक्टर्स को किन्हीं खास खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा जाता है। इस साल ऐसी कई शिकायतें आई हैं। उपराज्यपाल ने इस मामले में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया है।"
जानिए क्या था पूरा मामला
सोमवार को अमित भंडारी सेंट स्टीफन मैदान पर पहुंचे थे। जहां सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीम सेलेक्शन की प्रक्रिया चल रही थी। यहां कुछ अंडर-23 खिलाड़ियों का चयन हुआ, लेकिन अनुज का सेलेक्शन नहीं हुआ। दिल्ली की टीम में चयन नहीं होने से नाराज़ अनुज डेढ़ा ने अपने साथियों के साथ भंडारी पर हमला कर दिया। इस हमले से भंडारी के सिर और कान में चोटें आई हैं।
मारपीट की शुरूआत पहले भंडारी ने की- आरोपी अनुज
भंडारी पर हमला करने वाले अनुज को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनुज ने दावा किया कि मारपीट की शुरुआत पहले भंडारी ने की थी। अनुज ने कहा कि भंडारी ने उसके सिर पर बैट मारा था और पुलिस को घटना की सूचना भी पहले उसकी तरफ से दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने अनुज को एक दिन की रिमांड और नरेश को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।