भारत ने लिया पुलवामा का बदला, क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारतीय वायुसेना को किया सलाम
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल था। देश में हर तरफ पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को करारा जवाब देने की मांग की जा रही थी। इसी बीच भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज़ मिराज 2000 की एक टुकड़ी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। आइये जानते हैं कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस पर क्या प्रतिक्रियाएं दी।
वायुसेना की कार्रवाई में मसूद अज़हर का साला यूसुफ अज़हर ढ़ेर
खबरों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 03:30 बजे बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी के आस-पास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस हमले में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही इस हमले में मसूद अज़हर के साले यूसुफ अज़हर के मारे जाने की भी खबर है। दिलचस्प बात ये है कि इस हमले की जानकारी पाकिस्तान ने खुद दी। पाकिस्तान के ISPR के महानिदेशक आसिफ गफूर ने इसकी जानकारी दी।
सहवाग ने अलग अंदाज़ में वायुसेना को दी बधाई
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने अलग अंदाज़ में भारतीय वायुसेना को बधाई दी। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, "लड़कों ने बहुत अच्छा खेला।" साथ ही सहवाग ने हैशटैग का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को चेताया और लिखा, "सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।"