Page Loader
कोरोना वायरस: जोस बटलर ने नीलाम की अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी, जुटाए 61 लाख रूपये

कोरोना वायरस: जोस बटलर ने नीलाम की अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी, जुटाए 61 लाख रूपये

लेखन Neeraj Pandey
Apr 08, 2020
01:59 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने विश्व कप 2019 के फाइनल में पहनी अपनी जर्सी को नीलाम करके 65,000 पौंड (लगभग 61 लाख रूपये) की रकम इकट्ठा की है। उन्होंने अपनी जर्सी को रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल के लिए नीलाम किया है। उनकी आंटी इस अस्पताल के बच्चों के विभाग की प्रमुख हैं और यहीं इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने दान दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

नीलामी का कारण

पैसे जुटाने के लिए बटलर ने नीलाम की अपनी जर्सी

बटलर ने विश्व कप 2019 के फाइनल में सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर रनआउट करके न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था। इस दौरान पहनी गई अपनी जर्सी को हर्ट और लंग सेंटर्स के स्पेशलिस्ट के लिए रकम जुटाने के लिए नीलाम किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक लगाने के अलावा सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी की थी। एक हफ्ते पहले उन्होंने eBay पर अपनी फुल बांह वाली जर्सी को नीलामी के लिए रखा था।

बयान

बटलर ने नीलामी की रकम पर दी प्रतिक्रिया

मंगलवार को 65,000 पौंड की बिड के साथ नीलामी का अंत हुआ है। बटलर ने कहा, "यह काफी शानदार रकम है। यह काफी स्पेशल शर्ट है, लेकिन स्पेशल काम के लिए जाने पर इसका मतलब और बढ़ जाता है।"

फुटबॉलर्स

इंग्लैंड में फुटबॉलर्स भी कर रहे हैं दान

मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने अपनी एक महीने की सैलरी का 30 प्रतिशत नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) को दान देने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड नेशनल फुटबॉल टीम के मैनेजर गारेश साउथगेट भी अपनी सैलरी में 30 प्रतिशत का कट लेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 प्रीमियर क्लब्स ने 20 प्रतिशत सैलरी कटौती के लिए हामी भर दी है। प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन लगातार इस मामले में दखल दे रहा है।

कोरोना के मामले

इंग्लैंड और विश्व में यह है कोराना का हाल

इंग्लैंड में अब तक कोरोना वायरस से 55,000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 6,100 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री संक्रमण के बाद ICU में भर्ती कराए गए थे। भारत समेत दुनिया के कई सारे देश फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन में हैं। पूरे विश्व में कोरोना के असर की बात करें तो अब 14 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित और 82,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।