उत्तर प्रदेश: कोरोना को भगाने के लिए भाजपा की महिला नेता ने की हवाई फायरिंग
पूरी दुनिया में आतंक बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को एकजुट करने में लगे हैं। रविवार को उनके द्वारा की गई 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर दीपक जलाने की अपील का लोगों ने जमकर समर्थन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष पर इस अपील का कुछ ज्यादा ही असर हो गया। जिलाध्यक्ष ने दीपक जलाने के बाद हवाई फायरिंग भी कर दी।
फायरिंग का वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अन्य लोगों की तहर रात 9 बजे अपने घर की लाइट बंद कर दी। इसके बाद उन्होंने दीपक भी जला दिए। इस दौरान अन्य लोगों के आतिशबाजी करने के बाद वह अति उत्साह में आ गई और उन्होंने अपने पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायर करना शुरू कर दिया। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी द्वारा हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल होते ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया है।
भाजपा ने मंजू तिवारी को किया बर्खास्त
पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद भी मंजू तिवारी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई। भाजपा ने संज्ञान लेते हुए उन्हें गलत व्यवहार का दोषी पाया और पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में पार्टी के राज्य प्रभारी ने भी उनसे जवाब मांगा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
कार्रवाई होते ही मंजू तिवारी ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी
मामले में पुलिस और पार्टी द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद मंजू तिवारी को खुद की गलती का अहसास हो गया। इसको लेकर उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मैंने पूरे शहर को मोमबत्तियों और मिट्टी के दीपकों से रोशन करते देखा था। मुझे ऐसा लगा जैसे मानो दिपावली मनाई जा रह है और मैंने उत्साह में आकर फायरिंग कर दी। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने यह की थी देशवासियों से अपील
बता दें कि शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइटें बंद करने की अपील की थी। इसके अलावा उन्होंने सभी नागरिकों से अपने फ़ोन की लाइट, मोमबत्तियां, दीपक और अपने फोन की लाइट को फ्लैश करने को कहा था। रविवार को देशवासियों ने अपील का जमकर समर्थन किया और न केवल लाइट बंद कर दीपक जलाई बल्कि आतिशबाजी भी की।