विश्व कप 2019: न्यूजीलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, एक नया चेहरा भी शामिल
न्यूजीलैंड ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में चार बल्लेबाज़, दो विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर और पांच गेंदबाज़ों को जगह दी है। साथ ही अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल के रूप में न्यूजीलैंड ने एक नए चेहरे को भी टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को भी टीम में जगह मिली है। बता दें कि 2019 विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश की है- गैरी स्टेड
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य गैरी स्टेड ने कहा, "एक प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम सेलेक्ट करने में कुछ कठिन फैसले होने थे। ऐसे में कुछ खिलाड़ी निराश भी हुए होंगे। हमने विश्व कप के लिए एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश की है।"
टिम सेफ़र्ट की जगह टॉम ब्लंडेल को मिला मौका
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में धमाल मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफ़र्ट की जगह न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप टीम में टॉम ब्लंडेल को शामिल किया है। सेफ़र्ट को घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड ने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ब्लंडेल को टीम में शामिल किया है। ब्लंडेल न्यूज़ीलैंड के लिए दो टेस्ट और तीन टी-20 खेल चुके हैं। ब्लंडेल टेस्ट में शतक भी लगा चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
लेग स्पिनर टॉड एस्टल और ऑलराउंडर कोरी एंडरसन विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ मिचेल मैक्लेंघन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं एडम मिल्ने चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। न्यूज़ीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी के रूप में चार तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में शामिल किया है। वहीं ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
विलियमसन, टेलर और लाथम के ज़िम्मे रहेगी बल्लेबाज़ी
न्यूजीलैंड 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगा। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड के लिए चार विश्व कप खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी केन विलियमसन, रॉस टेलर और टॉम लाथम के ऊपर निर्भर रहेगी। वहीं ओपनिंग की ज़िम्मेदारी मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के ज़िम्मे रहेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हेनरी निकोल्स और कॉलिन डि ग्रैंडहोम पर भी विश्वास दिखाया है।
विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम
न्यूज़ीलैंड की टीम- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनेर, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे और टॉम ब्लंडेल।